diwali horizontal

एंटी रोमियो स्क्वाड टीम ने बालिकाओं को किया जागरूक

0 162

बस्ती : पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के आदेश के क्रम में एंटी रोमियो स्क्वाड टीम बस्ती व थाना लालगंज एंटी रोमियो टीम द्वारा जनता इंटर कॉलेज वारीघाट थाना लालगंज बस्ती की बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर 1090,112, 1098 ,181,1076, के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उनकी सुरक्षा व अधिकार के बारे में भी बताया गया साथ ही साथ एंटी रोमियो चेकिंग किया गया, चेकिंग के दौरान  संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 08 मनचलों से माफीनामा भरवाया गया तथा अन्य को सख्त चेतावनी देकर छोड़ा गया एवं विद्यालय से आ रही बालिकाओं  से पूछताछ कर अपना सीयूजी नंबर दिया गया

Leave A Reply

Your email address will not be published.