diwali horizontal

बलरामपुर चिकित्सालय को मिली पहली महिला निदेशक, डॉ. कविता आर्य को बधाई

0 71

बलरामपुर चिकित्सालय को मिली पहली महिला निदेशक, डॉ. कविता आर्य को बधाई

लखनऊ: बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ में डॉ. कविता आर्य ने नवनियुक्त निदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। उत्तर प्रदेश चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ की कार्यकारिणी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।डॉ. कविता आर्य की नियुक्ति बलरामपुर चिकित्सालय के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय है, क्योंकि वह इस प्रतिष्ठित संस्थान की पहली महिला निदेशक बनी हैं। उनके नेतृत्व में अस्पताल के कर्मचारियों और अधिकारियों में उत्साह और प्रसन्नता का वातावरण है। यह न केवल डॉ. आर्य के लिए, बल्कि पूरे संस्थान के लिए गौरवपूर्ण क्षण है।चिकित्सा क्षेत्र में उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए यह अपेक्षा की जा रही है कि बलरामपुर चिकित्सालय उनके निर्देशन में नई ऊंचाइयों को छुएगा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।इस अवसर पर कपिल वर्मा, सुनील कुमार, सत्य प्रकाश, गितान्शु वर्मा सहित कई चिकित्सा एवं प्रशासनिक कर्मी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.