diwali horizontal

लखनऊ नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: पारा क्षेत्र में अवैध डेयरियों पर छापा, 19 पशु जब्त

0 69

लखनऊ नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: पारा क्षेत्र में अवैध डेयरियों पर छापा, 19 पशु जब्त

लखनऊ: नगर आयुक्त के निर्देश एवं अपर नगर आयुक्त के आदेश पर बुधवार को नगर निगम ने पारा थाना क्षेत्र में संचालित अवैध डेयरियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा के नेतृत्व में जोन-6 के भपतामऊ, बुड्ढेश्वर विहार और देवपुर क्षेत्रों में छापेमारी की गई, जिसमें पुलिस बल और प्रवर्तन दल का भी सहयोग रहा।कार्रवाई के दौरान मौके से 12 भैंस, 3 गाय, 2 पड़िया और 2 पड़वा बरामद किए गए, जिन्हें नगर निगम की टीम ने ऐशबाग स्थित कांजी हाउस में निरुद्ध कराया। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि सभी पशुओं को नियमानुसार जुर्माना भरने के बाद ही छोड़ा जाएगा।नगर निगम को इन क्षेत्रों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई डेरी संचालक गोबर को खुले में खाली प्लॉटों पर फेंक रहे हैं, जिससे इलाके में गंदगी फैल रही थी। नालियों में गोबर भरने के कारण जलभराव की समस्या बढ़ गई थी, जिससे मच्छरों का प्रकोप और संक्रामक रोगों का खतरा उत्पन्न हो रहा था।नगर निगम ने जानकारी दी कि शहरी क्षेत्रों में डेरी संचालन की अनुमति नहीं है। केवल दो गायों को ही लाइसेंस लेकर पालने की अनुमति दी जाती है। नगर निगम अधिनियम 1959 के तहत भैंस को ‘अपदूषण कारक पशु’ माना गया है, इसलिए शहरी क्षेत्र में भैंस पालन पूरी तरह प्रतिबंधित है।इस अभियान में पशु कल्याण विभाग के प्रभारी अभिनव वर्मा, शिवेक, रामकुमार, नदीम, फुरकान और मनोज के साथ पुलिस और नगर निगम प्रवर्तन टीमों ने भी भाग लिया।नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे शहर की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और निर्धारित नियमों का पालन करें। अवैध पशुपालन या खुले में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.