diwali horizontal

राजधानी का वन अप मोटर्स बना मारुति सुजुकी का सर्वश्रेष्ठ डीलर, बाकू में मिला सम्मान 

0 82
राजधानी का वन अप मोटर्स बना मारुति सुजुकी का सर्वश्रेष्ठ डीलर, बाकू में मिला सम्मान 
लखनऊ: मारुति सुजुकी ने अज़रबैजान की राजधानी के बाकू में डीलर्स मीट का शानदार आयोजन किया। इस डीलर्स मीट में पूरे देश से मारुति सुजुकी के डीलर्स पहुंचे थे। एक बेहतरीन समारोह में डीलर्स को सम्मानित किया गया। मारुति सुजुकी के सैंकड़ों डीलर्स के बीच लखनऊ के वन अप मोटर्स को सर्वश्रेष्ठ डीलर के रूप में सम्मानित किया गया। राजधानी के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि लखनऊ के मारुति सुजुकी डीलर वन अप मोटर्स को बाकू में सम्मानित किया गया है। रंगारंग समारोह में मारुति सुजुकी द्वारा वन अप मोटर्स के यशवर्धन अग्रवाल, अभिमन्यु मंगलम, सूर्यवर्धन अग्रवाल और समन्यु मंगलम को सम्मानित किया गया। इससे पहले भी वन अप मोटर्स को तमाम सम्मान प्राप्त हो चुके हैं और पिछले दिनों मारुति सुजुकी ई विटारा की लॉन्चिंग भी वन अप मोटर्स शोरूम से की गई थी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.