diwali horizontal

शादी अनुदान में बड़े पैमाने पर हुए फर्जीवाड़े में शामिल अपात्रों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा   

0 225

कानपुर :  शादी अनुदान में हुए फर्जीवाड़े में शामिल 362 अपात्रों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा। डीएम के आदेश पर समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह ने नवाबगंज थाने में तहरीर दी है। इन अपात्रों के खाते में योजना का धन नहीं गया था। पांच अपात्रों के विरुद्ध पहले भी मुकदमा हो चुका है। चार लेखपाल इन मामलों में निलंबित किए जा चुके हैं।

शादी अनुदान योजना के तहत उन्हेंं वित्तीय मदद दी जाती है जो गरीब होते हैं। ऐसे लोग बेटियों की शादी के तीन माह के अंदर आवेदन करते हैं और फिर उनके खाते में 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद भेजी जाती है। जिले में शादी अनुदान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है। समाज कल्याण विभाग,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में तमाम लोगों ने गलत तरीके से आवेदन किया और लेखपालों और दलालों से मिलकर उन्होंने खुद को पात्र घोषित करा लिया।

सीडीओ डॉण् महेंद्र कुमार ने कुछ नमूना के रूप में आवेदन पत्रों की जांच कराई तो पांच आवेदनकर्ता फर्जी मिले। उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया और फिर समस्त आवेदन पत्रों की जांच शुरू हुई। जिन्हें अनुदान नहीं मिला था ऐसे साढ़े पांच सौ आवेदन पत्र समाज कल्याण विभाग के थे। सभी आवेदन पत्र सदर तहसील से जुड़े हुए थे। जब उनकी जांच हुई तो 362 आवेदनकर्ता अपात्र मिले जबकि पहले उन्हें लेखपाल,कानूनगो,तहसीलदार और एसडीएम ने पात्र मानते हुए अनुदान देने के लिए समाज कल्याण विभाग को संस्तुति कर दी थी। अब उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.