diwali horizontal

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर में मोहन भागवत का स्वागत किया

0 40

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर में मोहन भागवत का स्वागत किया!

अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर पर धर्मध्वजा फहराने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। शहर को 1000 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है। मंदिर पर फहराई जाने वाली धर्मध्वजा जन्मभूमि पहुंच चुकी है। कल यानी मंगलवार को PM मोदी मंदिर के 191 फीट ऊंचे शिखर पर पहली बार ध्वजा फहराएंगे।

राम जन्मभूमि और आसपास की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है। ATS-NSG कमांडो ने मंदिर को घेर रखा है। इसके अलावा SPG, CRPF और PAC के जवान भी तैनात हैं। 5 लेयर में मंदिर की सुरक्षा है।

उधर, अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि कहने को तो राम सभी के हैं। लेकिन बीजेपी राम मंदिर की ठेकेदार बनी हुई है। मुझे ही कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया। अगर बुलाते तो मैं नंगे पैर दौड़कर जाता।

सीएम योगी ने सोमवार शाम राम मंदिर परिसर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत का हाथ जोड़कर स्वागत किया। समारोह में उन 100 दानदाताओं को आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने राम मंदिर के निर्माण में 2 करोड़ से ज्यादा दान दिया था। हालांकि, शंकराचार्यों को नहीं बुलाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.