diwali horizontal

CM पुष्कर सिंह धामी का सागर गौरव से होगा सम्मान

0 92

मध्य प्रदेश;  के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर उन्हें सम्मानित करेंगे. पुष्कर सिंह धामी का बचपन सागर में गुजरा है यहां के डीएनएसबी स्कूल में उन्होंने 3 साल तक पढ़ाई की है. इसलिए उन्हें सागर के जन्म प्रतिनिधियों के द्वारा आमंत्रित किया गया है. 23 दिसंबर दिन सोमवार यानी कि आज सागर का गौरव दिवस मनाया जा रहा है. जिसमें सागर की ऐतिहासिक लाखा बंजारा झील के सौंदर्यीकरण के कार्यों का लोकार्पण और लाखा बंजारा प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. संजय ड्राइव पर आयोजित सागर गौरव दिवस के कार्यक्रम में ही पुष्कर सिंह धामी का गौरव सम्मान किया जाएगा

पुष्कर सिंह धामी के पिता आर्मी के सूबेदार थे. नौकरी के दौरान उनकी पदस्थापना 1988-1991 में सागर महार रेजिमेंट सेंटर में हुई थी. पिता के साथ पुष्कर सिंह धामी भी सागर आए थे. इस दौरान उनकी कक्षा आठवीं से लेकर दसवीं तक की पढ़ाई सागर में ही हुई थी. यहां अभी भी राठौर परिवार से उनके पारिवारिक संबंध हैं. सागर गौरव दिवस कार्यक्रम के बाद चकरा घाट पर होने वाली जल गंगा आरती में भी पुष्कर सिंह धामी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ शामिल होंगे. सागर शहर के लोगों के साथ दीपदान करेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.