diwali horizontal

करोड़ों रूपए की परियोजनाओं का सीएम करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास : भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी करेंगे शिरकत 

0 48

करोड़ों रूपए की परियोजनाओं का सीएम करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास : भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी करेंगे शिरकत 

सोनभद्र/ब्यूरो-: जनजातीय गौरव दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी जाएगी। ओबरा विधानसभा के चोपन में आयोजित जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे। साथ में मंच पर राज्यपाल की भी उपस्थिति रहेगी। सीएम योगी करोड़ों रूपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।
यह बातें मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड़ ने कही। उन्होंने बताया कि जनजातीय गौरव दिवस के शुभ अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनायी जाएगी। चोपन के रेलवे ग्राउंड में आयोजित जयंती समारोह में मुख्यमंत्री का आगमन होगा। राज्यपाल भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। राज्यमंत्री ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को मंच पर सम्मानित किया जाएगा। बाद सीएम योगी करोड़ों रूपए की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बताया कि सीएम के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, सदर विधायक भूपेश चौबे, जिला प्रभारी अनिल सिंह, पूर्व सांसद राम शकल, मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी, बृजेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.