
पुलिस मंथन सम्मेलन में सीएम योगी: साढ़े आठ साल में बदला यूपी का नजरिया, कानून-व्यवस्था बनी ‘यूपी मॉडल’
पुलिस मंथन सम्मेलन में सीएम योगी: साढ़े आठ साल में बदला यूपी का नजरिया, कानून-व्यवस्था बनी ‘यूपी मॉडल’
लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित दो दिवसीय पुलिस मंथन सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था में आए व्यापक बदलावों पर प्रकाश डाला और उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साढ़े आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश को लेकर देश-दुनिया का नजरिया पूरी तरह बदल गया है। अब अन्य राज्यों में उत्तर प्रदेश के कानून-व्यवस्था मॉडल को एक उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां तक कि दूसरे राज्यों का मीडिया भी आज ‘यूपी मॉडल’ की चर्चा करता है।
विकास के लिए सुरक्षा पहली शर्त
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट और रेल नेटवर्क के विस्तार के पीछे मजबूत कानून-व्यवस्था सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक सुरक्षा का भरोसा नहीं होता, तब तक कोई भी निवेशक आगे नहीं आता।
मुख्यमंत्री के अनुसार, प्रदेश में निवेश और विकास का मौजूदा माहौल इस बात का प्रमाण है कि सुरक्षा व्यवस्था ने राज्य की दिशा और दशा दोनों बदली हैं।
पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने पर जोर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस बल को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीक के युग में भी ह्यूमन इंटेलिजेंस यानी मानवीय समझ सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आम नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने की सलाह दी, ताकि पुलिस का मित्रवत और भरोसेमंद चेहरा जनता के सामने आए।
उन्होंने सम्मेलन के दौरान दिखाए गए अनुशासन की भी प्रशंसा की और कहा कि यूपी पुलिस समयबद्धता और कर्तव्यनिष्ठा का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।
