New Ad

सीएम योगी ने वृद्धावस्था, कुष्ठावस्था, दिव्यंगजन के खातों में ट्रांसफर किया पेंशन

0 221
पेंशन वितरण के समय मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लाभार्थियों से की बातचीत
लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 12 बजे अपने सरकारी आवास से पेंशन लाभार्थियों को पेंशन वितरित किया। पेंशन पाने वालों में वृद्धावस्था, कुष्ठावस्था, दिव्यंगजन के लाभार्थी शामिल थे। जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीधे उनके खाते पेंशन ट्रांसफर किया। ऑनलाइन पेंशन वितरण के समय मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लाभार्थियों से बात भी की। लाभार्थियों को मिलने वाली पेंशन में एक एक हजार रुपये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और पांच सौ रुपये मासिक पेंशन भी शामिल थी।
इसके अलावा महिला कल्याण विभाग द्वारा निराश्रित महिलाओं के खाते में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की पांच सौ रुपये की बकाया राशि भी भेज दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार टीम 11 के साथ बैठक करते हैं और तमाम दिशा-निर्देश देते हैं। उसके बाद प्रदेश में हुए कार्यों की समीक्षा भी करते रहते हैं। मुख्यमंत्री ने टीम 11 के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश में कोई भी गरीब श्रमिक बेरोजगार भूखा ना रहे।
इन सभी लोगों को समय पर राशन, खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाए इसके अलावा जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं। उनके नए राशन कार्ड बनवा कर उन्हें खाद्यान्न दिलवाया जाए और प्रदेश में जहां से राशन वितरण हो रहा है। वहां पर किसी प्रकार की घटतौली ना होने पाए। मुख्यमंत्री ने टीम 11 के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए, कहा कि सभी जनपद के अधिकारी कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमंद गरीब श्रमिकों को भोजन उपलब्ध कराएं
Leave A Reply

Your email address will not be published.