diwali horizontal

अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाकर लक्ष्य को जल्द करें पूरा: डीएम

0 102

लखनऊ: आरएनएस जिलाधिकारी  सूर्यपाल  गंगवार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई बैठक में जिलाधिकारी ने मातृ स्वास्थ्य आयुष्मान भारत योजना कोविड टीकाकरण व सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाकर लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाये परिवार नियोजन  बाल स्वास्थ्य कार्यक्रमों सहित सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि लोगों को इनका  लाभ मिल सकें  जिलाधिकारी ने कहा कि पहली बार गर्भवती होने पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना  पीएमएमवीवाई के तहत  पंजीकरण किया जाए और

आयोजित होने वाला प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान पीएमएसएमए दिवस के तहत अधिक से अधिक उच्च जोखिम वाली गर्भवती की पहचान कर उनका इलाज सुनिश्चित किया जाए उक्त के साथ ही ज़िलाधिकारी गंगवार ने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत डिलीवरी के पश्चात लाभार्थी को मिलने वाली धनराशि की समीक्षा कीजिसमें उनके संज्ञान में आया कि कुल डिलीवरी के सापेक्ष केवल 28 प्रतिशत लाभार्थियों को ही धनराशि दी गई है जिसके लिए ज़िलाधिकारी ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए कड़े निर्देश दिए गए कि तत्काल सभी लाभार्थियों को धनराशि जारी की जाए।बैठक में ज़िलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि पाँच साल तक की आयु के बच्चों का शत प्रतिशत नियमित टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। और शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शिविर लगाए जाएं ।

जिन स्वास्थ्य सुविधाओं में  अल्ट्रासाउंड, पेशाब और  खून की जांच की सुविधा नहीं है, वहाँ यह जाँचें तत्काल शुरू कराई जाएं उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाएं ताकि जनपद पूरे प्रदेश में अव्वल आ सके।जिलाधिकारी ने सभी महिला रोग विशेषज्ञों को निर्देशित किया कि निर्धारित मासिकवार वार्षिक सी-सेक्शन के लक्ष्य को पूरा करें अन्यथा उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि कोविड अभी पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ है, इसलिए सभी लोग कोविड की एहतियाती डोज जल्द से जल्द लगवायेँ और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। उक्त के साथ ही जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम  राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की भी समीक्षा की।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल अपर जिलाधिकारी  विपिन मिश्रा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके चौधरी  डा. आरवी सिंह  डा.बिमल बैसवा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एमके सिंह उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.मिलिंद वर्धन डा. केडी मिश्रा जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव सहित सभी जिला अस्पतालों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, शहरी एवं ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा अधीक्षक,  जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक विष्णु प्रताप सुधीर वर्मा विश्व स्वास्थ्य संगठन यूनिसेफ़ स्वयंसेवी संस्था पाथ और  सीफार  के प्रतिनिधि उपस्थित रहे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.