
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट।
Lucknow News:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट पीजीआई थाना पुलिस ने आलमबाग स्थित उनके आवास पर बनाई निगरानी प्रधानमंत्री कल करेंगे वाराणसी दौरा,
मॉरिशस के पीएम संग होगी अहम द्विपक्षीय वार्ता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पहले ही किया था विरोध का ऐलान।
राहुल गांधी का रास्ता रोकने वाले यूपी सरकार के मंत्री को लेकर भी सियासी घमासान अजय राय द्वारा सोशल मीडिया X पर हाउस अरेस्ट किये जाने पर पोस्ट भी किया गया पुलिस भेजकर हमें रोकना, कार्यकर्ताओं की आवाज़ दबाना— ये लड़ाई को रोक नहीं पाएगा,ये वोट चोरों को बचा नहीं पाएगाकांग्रेस का हर बब्बर शेर कार्यकर्ता गली-गली,गांव गांव से विरोध करेगा और आवाज़ देगा—
“मोदी, वोट चोरी बंद करो