
लखनऊ में थार की छत पर खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल होते ही युवक गिरफ्तार, गाड़ी सीज
सोशल मीडिया पर रील बनाकर वायरल होने की चाह अब युवाओं के लिए जानलेवा साबित होती जा रही है। राजधानी लखनऊ में ऐसा ही एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने चलती थार गाड़ी की छत पर खड़े होकर खतरनाक स्टंट किए। यह घटना 1090 चौराहे से लोहिया पथ और गोल्फ क्लब चौराहे तक की बताई जा रही है, जहां व्यस्त ट्रैफिक के बीच इस लापरवाही ने कई लोगों की जान खतरे में डाल दी।
स्टंट के दौरान ट्रैफिक में मचाया खतरा
जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक दिलीप रावत थार गाड़ी की छत पर खड़ा होकर स्टंट कर रहा था, जबकि उसका साथी वीडियो बना रहा था। तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाते हुए आरोपी ने ट्रैफिक के बीच खतरनाक कट मारे। पुलिस के अनुसार, इस दौरान किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हुई सक्रिय
जैसे ही इस खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, गौतमपल्ली थाना पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी शुरू की।
1090 चौराहे के पास से गिरफ्तारी
एसीपी हजरतगंज विकास कुमार जायसवाल ने बताया कि आरोपी चालक दिलीप रावत को 1090 चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी रहीमाबाद क्षेत्र के जिंदोरघड़ी नत्थूखेड़ा का निवासी है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से की अभद्रता
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी के समय आरोपी ने पुलिस कर्मियों से अभद्रता की और अपनी गिरफ्तारी को गलत बताते हुए धमकी भी दी। हालांकि पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उसे तुरंत हिरासत में ले लिया।
मुकदमा दर्ज, थार गाड़ी सीज
उप-निरीक्षक अमित कुमार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही, स्टंट में इस्तेमाल की गई थार कार को सीज कर दिया गया है। पुलिस अब आरोपी के पुराने रिकॉर्ड और अन्य मामलों में संलिप्तता की भी जांच कर रही है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए इस तरह के खतरनाक स्टंट न करें। यह न केवल उनकी जान के लिए खतरा है, बल्कि आम जनता की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ है।