
दिल्ली पुलिस ने आईएसआई से जुड़ा आतंकी मॉड्यूल पकड़ा, तीन आतंकियों की गिरफ्तारी
दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े एक खतरनाक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आतंकी पाकिस्तान में बैठे कुख्यात गैंगस्टर शहजाद भट्टी के संपर्क में थे और दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई शहरों में बड़े आतंकी हमलों की योजना बना रहे थे।
पुलिस के अनुसार, आतंकी दिल्ली के बड़े धार्मिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और वीवीआईपी इलाकों को निशाना बनाने की फिराक में थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए गिरफ्तार आतंकियों से लगातार पूछताछ कर रही है और उनसे मॉड्यूल के अन्य सदस्यों तथा संभावित लोकेशन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
इस आतंकी मॉड्यूल का मास्टरमाइंड माने जा रहे पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी का नाम हाल ही में एक अन्य हाई-प्रोफाइल मामले में भी सामने आया था। गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने शनिवार को एनआईए कोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुए दावा किया था कि शहजाद भट्टी से उसे और उसके परिवार को जान का गंभीर खतरा है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में शहजाद भट्टी ने खुले तौर पर अनमोल बिश्नोई और उसके परिवार को हत्या की धमकी दी थी।
अनमोल बिश्नोई की ओर से यह भी कहा गया कि यह केवल धमकी नहीं है, बल्कि वास्तविक खतरा है, क्योंकि मार्च 2025 में जालंधर में एक यूट्यूबर के घर पर हुआ ग्रेनेड हमला भी शहजाद भट्टी की धमकियों के बाद ही हुआ था। भट्टी ने इस हमले की जिम्मेदारी भी सार्वजनिक रूप से स्वीकार की थी।
पूरे मामले को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियाँ सतर्क हैं और दिल्ली पुलिस इस मॉड्यूल से जुड़े सभी संभावित नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है।
