
शिकोहाबाद: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ आगरा के सदस्य एवं पालीवाल महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. एमपी सिंह ने शासन से मंडल के चार विद्यालयों में मूल्यांकन कराये जाने की मांग की है। डॉ. सिंह ने विश्वविद्यालय प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार से डीएस कॉलेज अलीगढ़, बीएसए कॉलेज मथुरा, पालीवाल कॉलेज शिकोहाबाद और नगर पालिका कन्या महाविद्यालय कासगंज को विशेष श्रेणी में रखते हुए मूल्यांकन केंद्र बनाने की सिफारिश की है। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि कोविड.19 पांडेमिक के दौरान शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ है। शिक्षकों ने ऑनलाइन शिक्षण कार्य किया है और अब ऑफलाइन शिक्षण कार्य चल रहा है।
उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि कोविड 19 पांडेमिक के दौरान अधिकांश शिक्षकों को केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र आगरा पर आने जाने में परेशानी होगी। साथ ही कोविड 19 की गाइडलाइंस का भी पूर्णतया पालन नहीं हो पाएगा। विश्वविद्यालय अपने स्तर से विशेष श्रेणी में मूल्यांकन को नोडल केंद्रों पर कराने का सुझाव दें। जिससे विश्वविद्यालय के अधीन 8 जिलों में आगरा के अलावा डीएस कॉलेज अलीगढ़, बीएसए कॉलेज मथुरा,पालीवाल कॉलेज शिकोहाबाद और नगर पालिका कन्या महाविद्यालय कासगंज को मूल्यांकन हेतु नोडल केंद्र बनाया जाए। इससे जहां एक तरफ शासन द्वारा निर्गत कोविड 19 गाइडलाइंस का पालन होगा। वहीं दूसरी ओर परीक्षा परिणाम भी समय से घोषित हो जाएंगे।