diwali horizontal

राष्ट्रीय शराबबंदी महासम्मेलन में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उठाई नशा मुक्त भारत की आवाज, 12 राज्यों से जुटे कार्यकर्ता

0 61

राष्ट्रीय शराबबंदी महासम्मेलन में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उठाई नशा मुक्त भारत की आवाज, 12 राज्यों से जुटे कार्यकर्ता

लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय मध निषेध दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय शराबबंदी महासम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। शराबबंदी संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित इस सम्मेलन में 12 राज्यों और प्रदेश के सभी 75 जिलों से नशा मुक्ति के लिए सक्रिय कार्यकर्ता, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
मुख्य मंच से उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि “नशा एक सामाजिक अभिशाप है, जिसे केवल मंच से नहीं बल्कि घर-घर पहुंचकर, समाज की ताकत से खत्म किया जा सकता है। शराबबंदी की आवाज अब हर गांव और मोहल्ले तक पहुंचनी चाहिए।”इस अवसर पर कार्यक्रम में “शराब सभी बुराइयों की जड़” नामक पत्रिका का विमोचन भी किया गया।राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि नशा उन्मूलन की शुरुआत हर व्यक्ति को अपने घर से करनी होगी। उन्होंने सम्मेलन में मंत्री नहीं, बल्कि एक ज़िम्मेदार नागरिक के रूप में भागीदारी जताई।पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और कहा कि “हर नशे के खिलाफ लड़ाई समाज के हर नागरिक का कर्तव्य है।”सम्मेलन में AIMIM के प्रवक्ता असीम वकार ने कहा कि “देश के कई राज्यों ने शराबबंदी लागू की है, लेकिन उत्तर प्रदेश अब भी इससे वंचित है। यह समय है जब सरकार को जनहित में कड़ा निर्णय लेना चाहिए।”राष्ट्रीय अध्यक्ष मुर्तुज़ा अली ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि “आज पूरी दुनिया नशीली दवाओं और शराब के खतरे से जूझ रही है। इससे परिवार, समाज और देश की नींव हिल रही है। नशा मुक्त समाज, केवल स्वस्थ नहीं बल्कि सशक्त भी होता है।”राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने युवाओं में बढ़ते नशे की लत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि समिति स्कूल-कॉलेजों में जाकर जागरूकता अभियान चला रही है। उन्होंने शराब के विज्ञापनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की।कार्यक्रम में देश भर से आए प्रतिनिधियों — राजस्थान से पूजा भारती छाबड़ा, उत्तराखंड से जेसी उत्प्रेती, केरल से शाहनवाज, उड़ीसा से सुबेन्दर, दिल्ली से बिलाल अहमद, बिहार से वरुण सिंह, पंजाब से कयामुद्दीन सिद्दीकी, झारखंड से मायादेवी और कश्मीर से मुश्ताक वाला सहित दर्जनों राज्यों के प्रतिनिधियों ने शराबबंदी आंदोलन को गति देने का संकल्प दोहराया।महासम्मेलन में हैनिमैन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा डॉ. आदर्श त्रिपाठी और डॉ. राधेश्याम यादव के सहयोग से नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श व नशा छुड़ाने की दवाएं वितरित की गईं।सम्मेलन को सफल बनाने में समिति के इमरान भाई, शाहिद अली, आमिर मुख्तार, खालिद इस्लाम, अफजल, ताबिश अली, आर.बी. लाल, मनीष वर्मा, बदरुल, नजम हसन, डॉ. अम्मार नगरामी, डॉ. आदर्श त्रिपाठी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया।समारोह के अंत में मुर्तुज़ा अली ने सभी आगंतुकों, अतिथियों और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा, “हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक देश पूरी तरह नशा मुक्त नहीं हो जाता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.