किसी भी संदिग्ध लिंक, काल या मैसेज पर न करें विश्वास ; आनलाइन फ्रॉड से बचाव को सतर्कता जरूरी: एसपी
सोनभद्र/ब्यूरो-: नगर के एक होटल में मंगलवार को मिशन शक्ति फेज 5 के तहत साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने मौजूद छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
पुलिस महानिदेशक वीके सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए छात्र-छात्राओं, उद्यमियों एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। आनलाइन फ्रॉड से बचाव के लिए स्वयं सतर्क रहें, किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या मैसेज पर विश्वास न करें। साइबर अपराधों की रोकथाम में पुलिस के साथ नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सबसे अहम है। उन्होंने सभी से सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने, क्यूआर कोड पर रूपए न भेंजे, बैंकिंग जानकारी गोपनीय रखने तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर तत्काल 1930 नंबर पर सूचना दें। जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक साइबर सुरक्षा, यातायात सुरक्षा एवं मिशन शक्ति विषयों पर आधारित गीत, नाटक, पोस्टर प्रदर्शन एवं लघु फिल्में प्रस्तुत कीं। इन शिक्षाप्रद प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों ने यह संदेश दिया कि साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूकता और सतर्कता ही सबसे प्रभावी उपाय हैं। सोशल मीडिया पर सोच-समझकर जानकारी साझा करें, किसी भी संदिग्ध लिंक या कॉल से दूरी बनाए रखें और साइबर हेल्पलाइन पर तुरंत सूचना दें। यातायात सुरक्षा पर आधारित नाट्य प्रस्तुति में छात्रों ने संदेश दिया कि हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट लगाएं, गति सीमा का पालन करें और मोबाइल का प्रयोग न करें। मिशन शक्ति विषयक लघु फिल्मों और समूह गीतों के माध्यम से छात्राओं ने आत्मरक्षा, आत्मनिर्भरता एवं नारी सशक्तिकरण का प्रेरक संदेश दिया। इन प्रस्तुतियों को अधिकारियों द्वारा सराहा गया और छात्रों को जागरूकता के युवा दूत के रूप में समाज में ऐसे प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया। मुख्य अतिथि अमित दुबे ने कहा कि डिजिटल अरेस्ट नामक कोई वैधानिक शब्द नहीं है। अतः यदि कोई व्यक्ति इस नाम से लिंक या कॉल भेजे, तो उस पर भरोसा न करें। क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पांडेय ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है। सभी नागरिक हेलमेट, सीट बेल्ट और गति सीमा का पालन करें।