diwali horizontal

होम्योपैथिक चिकित्सा से समाज सेवा की मिसाल बने डॉ आदर्श त्रिपाठी, जर्मनी में हुआ सम्मान

0 92

होम्योपैथिक चिकित्सा से समाज सेवा की मिसाल बने डॉ आदर्श त्रिपाठी, जर्मनी में हुआ सम्मान

लखनऊ:  शहर के वरिष्ठ और प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ आदर्श त्रिपाठी ने बीते दो दशकों में समाज सेवा के क्षेत्र में एक अनूठी पहचान बनाई है। वे अब तक 2000 से अधिक निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविरों के माध्यम से लाखों जरूरतमंद मरीजों को इलाज और दवा उपलब्ध करा चुके हैं। न केवल निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं, बल्कि जरूरतमंदों के लिए पैथोलॉजी टेस्ट भी मुफ्त कराए गए। किडनी रोगों के उपचार में उनकी विशेष दक्षता का उदाहरण यह है कि उन्होंने अब तक 300 से अधिक गंभीर रोगियों की डायलिसिस प्रक्रिया को रोकने में सफलता पाई है।डॉ आदर्श त्रिपाठी और उनकी सहयोगी डॉ रितु त्रिपाठी को हाल ही में जर्मनी के कोथेंन शहर में आयोजित विश्व होम्योपैथिक दिवस समारोह के अवसर पर सम्मानित किया गया। यह आयोजन बर्नेट होम्योपैथिक प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसकी अगुवाई कंपनी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डॉ नितेश दुबे ने की। सम्मेलन में भारत सहित 25 देशों के शीर्ष होम्योपैथिक चिकित्सकों ने हिस्सा लिया।इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का एक विशेष आकर्षण “विश्व होम्योपैथ शिखर सम्मेलन 3” रहा, जहां ब्रिटेन के पूर्व क्रिकेट कप्तान इयोन मोर्गन ने डॉ आदर्श त्रिपाठी और डॉ रितु त्रिपाठी को उनके समाज सेवा और चिकित्सा योगदान के लिए सम्मानित किया। सम्मेलन में अमेरिका, यूरोप, एशिया और ऑस्ट्रेलिया से आए चिकित्सकों और शोधकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया और होम्योपैथिक चिकित्सा की नई दिशा और चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की।इस अवसर पर डॉ आदर्श त्रिपाठी ने डॉक्टर हैनीमैन की ऐतिहासिक लाइब्रेरी, क्लीनिक और म्यूजियम का भ्रमण भी किया। उन्होंने बताया कि इस समारोह में भारत से केवल उन्हें और डॉ रितु त्रिपाठी को ही सम्मान मिला, जिससे देश की चिकित्सा प्रतिष्ठा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई ऊंचाई मिली है।डॉ त्रिपाठी को इससे पहले मलेशिया, दुबई, थाईलैंड, स्विट्ज़रलैंड, पेरिस और अंडमान-निकोबार सहित छह देशों में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सम्मान मिल चुका है। आने वाले महीनों में उन्हें श्रीलंका (जुलाई 2025), लंदन की ब्रिटिश पार्लियामेंट (जनवरी 2026), अल्माटी कज़ाकिस्तान, वियतनाम और अमेरिका (अप्रैल 2027) में भी सम्मानित किया जाएगा।डॉ आदर्श त्रिपाठी न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, बल्कि स्थानीय स्तर पर भी हर रविवार बालागंज स्थित कैमपेल रोड क्लिनिक और शुक्रवार को हुसैनाबाद क्लिनिक पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर सैकड़ों मरीजों को निःशुल्क परामर्श और दवा उपलब्ध करा रहे हैं।हमारे विशेष संवाददाता से बातचीत में डॉ आदर्श त्रिपाठी ने कहा, “मेरा उद्देश्य सिर्फ होम्योपैथी का प्रचार नहीं, बल्कि जरूरतमंद मरीजों की सेवा है। हमें गरीब रोगियों के इलाज में जो आत्मिक संतोष मिलता है, वही हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.