लखनऊ : कोरोना महामारी को लेकर लोग जहां एक ओर तमाम तरह की भ्रांतियां नियम कानून इत्यादि से बंधे हुए नजर आ रहे हैं फिर वह चाहे जांच हो या फिर जांच से आने वाली रिपोर्ट या फिर मास्क या सैनिटाइजर का प्रयोग तमाम तरह की नियम और कानून का पालन करते हुए नजर आ रहे हैं उनको अगर चिंता है तो सिर्फ अपनी और अपने परिवार की वहीं कुछ लोग समाज में ऐसे भी हैं जो न सिर्फ अपनी बल्कि समाज की भी चिंता कर रहे हैं
जिससे समाज के लोगों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े ऐसे ही लोगों में एक नाम जुड़ता है समाजवादी पार्टी नेता नदीम खान का जो इस कोरोना महामारी में लगातार लोगों की सेवा करते नजर आ रहे हैं इसी कड़ी में आज नदीम खान ने ऐशबाग कब्रिस्तान जाकर वहां काम करने वाले कर्मचारियों के लिए पी पी ई किट मुहैया कराई। गौरतलब है इससे पहले भी नदीम खान ने सिराते मुस्तकीम फाउंडेशन के सहयोग से एक अत्याधुनिक कोविड-19 स्ट्रेचर ऐशबाग कब्रिस्तान को मुहैया करवा चुके हैं
जिस से वहां आने वाले शवों की बेहतर तरीके से तदफीन की जा सके।इस कोरोना काल में नदीम खान और उनकी टीम लगातार लोगों का सहयोग करती आई है फिर वह चाहे गरीबों को राशन देना हो या फिर खाना , सैनिटाइजर बांटना हो या फिर मास्क इन सभी कामों में समाजवादी नेता नदीम खान और उनकी टीम लगातार काम कर रही है और उनका यह प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके।
आज के इस कोविड-19 के दौर में जहां हर इंसान अपने खुद के लिए परेशान हैं वहीं समाजवादी नेता नदीम खान दूसरों के लिए परेशान दिखाई दे रहे हैं।