diwali horizontal

लखनऊ में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

0 69

लखनऊ में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में लूट, चोरी और संगठित आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त गिरोह पर शिकंजा कसते हुए पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की सआदतगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना सआदतगंज की पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत वांछित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से जनपदीय स्तर पर सक्रिय संगठित गिरोह का हिस्सा थे।पुलिस कमिश्नरेट के अनुसार, यह गिरोह विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, चोरी और समाज विरोधी घटनाओं को अंजाम दे रहा था। गिरोह का संचालन गैंग लीडर अनीस कर रहा था, जो वर्तमान में अन्य आपराधिक मुकदमों में जिला कारागार लखनऊ में बंद है। उसके साथ गैंग के अन्य सदस्य फरीद, आकाश निगम, अस्तर अब्बास, इमरान, शहनवाज सिद्दीकी, शाहरुख, राहुल सिंह और शिवम भी अलग-अलग मामलों में संलिप्त पाए गए हैं। इनमें से कई अपराधी पहले से ही विभिन्न थानों में दर्ज संगीन मुकदमों के चलते जेल में बंद हैं, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी।इस क्रम में पुलिस आयुक्त लखनऊ के निर्देश पर गिरोह के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 2B(i)(xi)/3(i) के अंतर्गत थाना सआदतगंज में मुकदमा संख्या 167/2025 पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सआदतगंज पुलिस द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने लगातार निगरानी और सूचना संकलन के आधार पर 4 जुलाई 2025 को लाल पैथलेब कोठारी बंधु रोड के पास से चार वांछित अभियुक्तों—शिवम, शाहरुख, राहुल सिंह और आकाश निगम—को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों में आकाश निगम, जो पहले से ही 11 से अधिक आपराधिक मामलों में लिप्त पाया गया है, चिनहट, ठाकुरगंज, पारा और तालकटोरा थानों में लूट, चोरी, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में वांछित रहा है। वहीं शाहरुख के विरुद्ध हसनगंज और तालकटोरा थानों में संगीन अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं। राहुल सिंह भी हसनगंज थाने में लूट, चोरी और अपराधियों को पनाह देने जैसे मामलों में नामजद रहा है। शिवम के विरुद्ध सआदतगंज और पारा थानों में तीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, धमकी और मारपीट जैसी धाराएं शामिल हैं।पुलिस की इस कार्रवाई को जनपद में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के पास से आपराधिक गतिविधियों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य भी बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच जारी है।इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व थाना सआदतगंज के प्रभारी निरीक्षक सहेन्द्र कुमार और अरुण कुमार ने किया। इनके साथ उपनिरीक्षक चंद्रकांत, सूरज कुमार, राज सोनकर, विकास केसरवानी और कांस्टेबल मंगलदेव यादव, कार्तिकेय सिंह, अजय कुमार सिंह, बृजेश कुमार आदि की भूमिका सराहनीय रही।पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने कहा है कि ऐसे आपराधिक गिरोहों के विरुद्ध सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा और शहर की कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है और फरार अन्य आरोपियों की तलाश तेजी से की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.