diwali horizontal

हाजी मस्तान की बेटी हसीन मस्तान की पीएम मोदी से न्याय की गुहार, यौन शोषण और संपत्ति हड़पने के लगाए गंभीर आरोप

0 49

हाजी मस्तान की बेटी हसीन मस्तान की पीएम मोदी से न्याय की गुहार, यौन शोषण और संपत्ति हड़पने के लगाए गंभीर आरोप

मुंबई: मुंबई के पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान मिर्जा की बेटी हसीन मस्तान मिर्जा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह किसी फिल्मी कहानी से नहीं, बल्कि उनका निजी संघर्ष और वर्षों पुराना दर्द है। हसीन मस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपील करते हुए अपने साथ हुए यौन शोषण, जबरन बाल विवाह और संपत्ति हड़पने के मामले में न्याय की मांग की है।

12 साल की उम्र में जबरन शादी और शोषण का आरोप
हसीन मस्तान का कहना है कि उनके पिता हाजी मस्तान की 1994 में मृत्यु के दो वर्ष बाद, वर्ष 1996 में, जब वे मात्र 12 वर्ष की थीं, उनकी उम्र गलत बताकर मामा के बेटे नासिर हुसैन से जबरन शादी करा दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि नासिर हुसैन ने उनके साथ बलात्कार किया और लंबे समय तक शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी, जिसके कारण उन्हें गर्भपात तक झेलना पड़ा।

संपत्ति पर कब्जा और घर से निकाले जाने का दावा
हसीन के अनुसार, नासिर हुसैन पहले ही आठ शादियां कर चुका था और उसने उनकी पहचान छिपाकर उनकी संपत्ति पर अवैध कब्जा कर लिया। इसके बाद उन्हें घर से बेदखल कर दिया गया। हसीन का कहना है कि वे कई वर्षों से न्याय के लिए दर-दर भटक रही हैं।

2013 में केस की कोशिश, मां के लापता होने का आरोप
हसीन ने बताया कि 2013 में जब उन्होंने अपने खिलाफ हुए अत्याचारों को लेकर मामला दर्ज कराने की कोशिश की, उसी दौरान उनकी मां रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गईं। इस घटना ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दीं।

योगी मॉडल का जिक्र, सख्त कानूनों की मांग
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली का उल्लेख करते हुए हसीन मस्तान ने कहा कि यदि महाराष्ट्र में भी वैसा ही सख्त शासन होता, तो उन्हें अब तक न्याय मिल चुका होता। उन्होंने तीन तलाक कानून समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और कहा कि बाल विवाह और यौन अपराधों के मामलों में भी उतने ही कड़े कानून होने चाहिए, ताकि अपराधियों में डर पैदा हो।

आर्थिक तंगी में हाईकोर्ट में लड़ाई
हसीन ने बताया कि वर्तमान में वे कर्ज लेकर हाईकोर्ट में अपनी कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं। उनके पास न तो स्थायी नौकरी है और न ही आर्थिक संसाधन। उन्होंने मीडिया से भावुक अपील करते हुए कहा कि उनके मामले को उनके पिता के अंडरवर्ल्ड इतिहास से न जोड़ा जाए, क्योंकि उनके साथ हुए अत्याचार पिता की मृत्यु के बाद शुरू हुए।

हसीन मस्तान ने यह भी स्वीकार किया कि वे कई बार आत्महत्या की कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन अब वे अकेले ही इस कानूनी जंग को अंतिम अंजाम तक पहुंचाना चाहती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.