diwali horizontal

हर्षवर्धन अग्रवाल को मिला ‘विजनरी इंडियन अवॉर्ड्स 2025’, समाज सेवा में अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मान

0 131

हर्षवर्धन अग्रवाल को मिला ‘विजनरी इंडियन अवॉर्ड्स 2025’, समाज सेवा में अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मान

नई दिल्ली, लखनऊ: सामाजिक परिवर्तन की ज़मीन पर दशकों से बिना किसी प्रचार के सक्रिय रहने वाले हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल को ‘विज़नरी इंडियन अवॉर्ड्स 2025′ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें उनके सतत समाजसेवी कार्य, दूरदर्शी नेतृत्व और मानवीय प्रतिबद्धता के लिए प्रदान किया गया।’गोल्डेन स्पैरो’ संस्था द्वारा आयोजित यह भव्य समारोह नई दिल्ली स्थित आकाशवाणी भवन में संपन्न हुआ, जिसकी मुख्य अतिथि जानी-मानी अभिनेत्री पूनम ढिल्लों रहीं। कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ बी. के. जैन, डॉ गुल्ला सूर्य प्रकाश, प्रो. अब्दुल लतीफ, ध्यानयोगी ओमदासजी महाराज समेत देशभर से आए समाजसेवी, बुद्धिजीवी व प्रेरक व्यक्तित्वों ने भाग लिया।हर्ष वर्धन अग्रवाल पिछले दो दशकों से स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, दिव्यांग सहायता, स्लम क्षेत्र में शिक्षा और सांस्कृतिक जागरूकता जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। मोबाइल हेल्थ वैन, स्वावलंबन अभियान, और दिव्यांग सेवा पहल जैसे उनके प्रयास समाज में एक जनआंदोलन का रूप ले चुके हैं।सम्मान ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा, “परिवर्तन कोई विकल्प नहीं, एक कर्तव्य है।” उनका यह कथन ही उनकी सोच और कार्यशैली की गहराई को दर्शाता है।यह सम्मान केवल हर्ष वर्धन अग्रवाल की पहचान नहीं है, बल्कि उन लाखों असहाय लोगों की आवाज़ भी है जिनके जीवन में उन्होंने उम्मीद की लौ जगाई। आज वे देशभर के युवाओं और सामाजिक संस्थाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.