diwali horizontal

हसनगंज पुलिस ने गृह प्रवेश और लूट के वांछित अभियुक्त गुलफाम को गिरफ्तार, न्यायालय में पेश

0 63

हसनगंज पुलिस ने गृह प्रवेश और लूट के वांछित अभियुक्त गुलफाम को गिरफ्तार, न्यायालय में पेश

लखनऊ, 25 अगस्त 2025: हसनगंज थाना पुलिस टीम ने गृह प्रवेश और लूट के पुराने मामले में लंबे समय से वांछित गुलफाम पुत्र स्व0 लल्ला को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ वर्ष 2024 में दर्ज प्राथमिकी में आरोप था कि उसने वादी के घर में घुसकर दो मोबाइल, ब्रेसलेट, दो ब्रीफकेस और एक ट्रॉलीबैग जबरन ले लिया था, जिसमें करीब दो लाख रुपये और आभूषण थे।थाना हसनगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को उसके निवास स्थान से पकड़ कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान पूरी विवेचना और साक्ष्य संकलन के बाद धारा 317(2)/61(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।इस मामले में पहले भी अन्य अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें रोहित यादव उर्फ नेपाली, असफाक हुसैन, तारिक महमूद, मो0 शीश उर्फ रिजवान, पवन जैसवार, उज्जवल सिंह शामिल हैं। इसके अलावा समी अहमद उर्फ राजा और अभिषेक सिंह ने 27 फरवरी 2025 को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था।गुलफाम का आपराधिक इतिहास भी लंबा रहा है। उसके खिलाफ चोरी, लूट और अन्य अपराधों में कई मामले पहले से दर्ज हैं। इनमें मु0अ0सं0 041/2014, 0821/2015, 1045/2015, 372/2015 शामिल हैं, जो विभूतिखंड, गोमतीनगर और अन्य थाना क्षेत्रों में दर्ज किए गए थे।गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह, उपनिरीक्षक शिशिर कुमार सिंह और कांस्टेबल शुभम मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है और उसे न्यायालय में कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रस्तुत किया गया है।पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अपराध की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन पर दें, ताकि अपराधियों के खिलाफ समय पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.