
अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की विजय के पावन प्रतीक ‘होलिका दहन’ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं:अम्मार रिज़वी
यू पी live:हर्षोल्लास से ओत-प्रोत यह महापर्व समाज में आपसी प्रेम सौहार्द एवं समरसता का संचार करे, सभी के जीवन में सुख आनंद एवं उमंग के नव रंग भर दे।
यह पर्व असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक बनकर हम सभी को सत्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे ऐसी कामना है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि यह पावन पर्व समस्त प्रदेशवासियों के दुःखों एवं समस्याओं का अंत कर सुख, शांति व समृद्धि लेकर आए