diwali horizontal

ईरान में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 22 लोगों की दर्दनाक मौत और 38 घायल।

0 59

ईरान में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 22 लोगों की दर्दनाक मौत और 38 घायल।

ईरान (तेहरान): ईरान से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, ईरान के दक्षिण में एक बस के पलट जाने से कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में 38 लोगों के मारे जाने की खबर है।

बता दें कि फार्स प्रांत के आपातकालीन संगठन के प्रमुख मसूद आबेद ने बताया कि प्रांत की राजधानी शिराज के दक्षिण में हुई इस दुर्घटना में 38 अन्य लोग घायल हुए हैं।

राहत और बचाव कार्य जारी

वहीं, इस घटना को लेकर फार्स प्रांत के आपातकालीन संगठन के प्रमुख मसूद आबेद ने कहा कि घटना के बाद युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच के बाद अतिरिक्त जानकारी और अंतिम आंकड़े घोषित किए जाएंगे।

बस हादसे के वजहों की तलाश जारी

गौरतलब है कि इस बस हादसे के पीछे की वजहों को तलाशने का काम जारी है। बता दें कि हर साल ईरान में सड़क और सड़क दुर्घटनाओं में 17000 से अधिक लोगों की मौत हो जाती है। माना जाता रहा है कि सुरक्षा उपायों की अनदेखी, पुराने वाहनों के उपयोग और अपर्याप्त आपातकालीन सेवाओं के कारण यह दुर्घटनाएं हुई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.