
उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग की ‘‘प्रतिनिधि चिंतन कार्यशाला’’ में अधिवक्ताओं ने लिया न्याय दिलाने का संकल्प
उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग की ‘‘प्रतिनिधि चिंतन कार्यशाला’’ में अधिवक्ताओं ने लिया न्याय दिलाने का संकल्प
लखनऊ: 23 अगस्त, 2025आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय ‘‘विधि विभाग प्रतिनिधि चिंतन कार्यशाला’’ का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री अविनाश पाण्डेय थे, जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मंत्री श्री अजय राय ने इसका सफल नेतृत्व किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव, विधि, मानवाधिकार एवं आरटीआई विभाग, एडवोकेट मो. अली खान भी उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन प्रदेश प्रवक्ता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट प्रदीप सिंह ने किया।कार्यशाला में संबोधन करते हुए राष्ट्रीय महासचिव श्री अविनाश पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश ने हमेशा देश का नेतृत्व किया है और अधिवक्ताओं ने प्रदेश के संसदीय एवं विधानसभा चुनावों में सक्रिय योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 को संगठन सृजन का वर्ष घोषित किया गया है और विधि विभाग के माध्यम से न्याय और नेतृत्व के क्षेत्र में संगठन को मजबूती प्रदान की जाएगी।उन्होंने कहा कि संगठन सृजन के तहत जिला, ब्लॉक, मंडल और बूथ स्तर तक संगठन का निर्माण किया जाएगा। 1 से 30 सितंबर 2025 तक प्रत्येक जिले में 5 अधिवक्ताओं की रैपिड एक्शन टीम का गठन किया जाएगा, जो गरीब और विशेष समुदायों को न्याय दिलाने, वोटर सूची की देख-रेख करने और अत्याचार व वोट चोरी के मामलों में सक्रिय भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में पूरे प्रदेश में बड़े प्रतिनिधि सम्मेलन एवं रणनीति बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिसमें 8,370 अधिवक्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय ने कहा कि इस दौर में अधिवक्ताओं की जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ कई मुकदमे लगाए जा रहे हैं, लेकिन अधिवक्ताओं के समर्थन से संगठन मजबूत बनेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की विफल नीतियों के खिलाफ न्याय दिलाने के लिए अधिवक्ताओं को सक्रिय भूमिका निभानी होगी और जनता को जागरूक करना होगा।आरटीआई के राष्ट्रीय सचिव मो. अली खान ने कहा कि देश का माहौल बदल रहा है और विपक्ष के साथ खड़े रहना अब और अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। अधिवक्ताओं की समझ और सक्रियता से जनता के बीच अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता बढ़ेगी।कार्यशाला में प्रदेश भर के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यशाला में शामिल हजारों अधिवक्ताओं ने न्याय दिलाने और आम जनता के हितों के लिए सक्रिय रहने का संकल्प लिया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के कोऑर्डिनेटर एडवोकेट आसिफ रिजवी ने बताया कि तहसील स्तर तक अधिवक्ताओं की टीम शीघ्र ही गठित कर दी जाएगी और शीर्ष नेतृत्व द्वारा निर्धारित लक्ष्य समय पर पूरा किया जाएगा।कार्यशाला में शैलेष त्रिपाठी, अभिषेक यादव, अमानुर्रहमान, अनस खान, रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, अम्बरीश सिंह गौर, सतीश शुक्ला-उन्नाव, रमाकांत मिश्रा-कानपुर, शीला मिश्रा, कादम्बिनी लाल, विनीता पाण्डेय सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने भाग लिया।
