
लखनऊ में अन्तरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार, 11 मोटरसाइकिलें बरामद
लखनऊ, 08 सितंबर 2025: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की उत्तरी जोन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अन्तरजनपदीय दोपहिया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सर्विलांस व क्राइम टीम (डीसीपी उत्तरी) और थाना बीकेटी तथा थाना इटौंजा की संयुक्त पुलिस टीम ने रविवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 11 मोटरसाइकिलें, इंजन, चेचिस पार्ट्स सहित अन्य सामान बरामद किया। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार, दिनांक 07 सितंबर 2025 को उ0नि0 अशोक कुमार यादव, उ0नि0 आनंद कुमार, उ0नि0 शैलेन्द्र मिश्रा, उ0नि0 शुभम सिंह, म0उ0नि0 सृष्टि निगम सहित पुलिस टीम बीकेटी क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें मुखबिर खास से सूचना मिली कि बायोटेक नेटवर्किंग फैसिलिटी सेंटर, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश की बाउंड्री के पास दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिलों के पार्ट बेचने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम वीरु उर्फ जावेद, निवासी ग्राम सैदीपुर, थाना लहरपुर, जनपद सीतापुर और जान मोहम्मद, निवासी ग्राम मोज्जमपुर, थाना महमूदाबाद, जनपद सीतापुर बताया। दोनों की उम्र करीब 25 वर्ष है। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे चोरी की मोटरसाइकिलें औने-पौने दाम में बेचते थे और इससे तेजी से धन कमाकर खर्च करते थे। अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि चोरी के बाद मोटरसाइकिलों के पार्ट्स अलग कर उन्हें बेचा जाता था, जिससे पहचान छिपाकर लाभ अर्जित किया जाता था।पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर मौके से 100 मीटर आगे झाड़ियों में छिपाकर रखी गई 11 चोरी की मोटरसाइकिलें, 2 इंजन, 3 चेचिस पार्ट्स, 4 मोटरसाइकिल खोलने वाले रिंच, स्क्रू ड्राइवर, प्लास, मोबाइल फोन और नकद 350 रुपये बरामद किए। बरामद मोटरसाइकिलों में कई वाहन ऐसे हैं जिन पर पहले से विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। इनमें शामिल मोटरसाइकिलों के नंबर—UP32KV1511, UP32DY5207, UP32MZ0596, UP32BJ0880, UP32DK3168, UP41AU5971, UP32KB5123, UP34BE6421, UP34AB4937, UP32FQ6559 आदि हैं।पुलिस ने बताया कि बरामदगी के आधार पर थाना बीकेटी और थाना इटौंजा में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मु0अ0सं0 365/2025, 371/2025, 370/2025, 160/2025 और 374/2025 के अंतर्गत अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामद मोटरसाइकिलों को सुरक्षित थानों में खड़ा कराया गया है और विवेचना उ0नि0 शेषमणि मिश्र द्वारा संपादित की जा रही है।अपराधियों का उद्देश्य मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें कम दाम में बेचकर तेजी से धन अर्जित करना और उसे व्यर्थ खर्च करना था। पुलिस के मुताबिक, गिरोह कई जनपदों में सक्रिय था और चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस से बचने के लिए पार्ट्स अलग कर बेचता था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कहा कि इस गिरोह के पीछे जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश जारी है और वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए अभियान तेज किया जाएगा।इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक ओमवीर सिंह चौहान, उ0नि0 अशोक कुमार यादव, उ0नि0 आनंद कुमार, उ0नि0 शैलेन्द्र मिश्रा, उ0नि0 शुभम सिंह, म0उ0नि0 सृष्टि निगम सहित बीकेटी और इटौंजा थानों की पुलिस टीम, तथा क्राइम/सर्विलांस टीम के कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि आमजन को राहत मिल सके और चोरी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हो।यह सफलता पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का प्रमाण है। साथ ही, वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाने का भरोसा भी दिया है।
