
कानपुर: एनआरआई सिटी में 14 वर्षीय छात्र की मौत पर बवाल, मां ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस पर ‘सेटिंग’ के आरोप
कानपुर: एनआरआई सिटी में 14 वर्षीय छात्र की मौत पर बवाल, मां ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस पर ‘सेटिंग’ के आरोप
कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित एनआरआई सिटी में नौवीं मंजिल से गिरकर हुई 14 वर्षीय छात्र प्रखर त्रिवेदी की मौत का मामला अब गंभीर विवाद का रूप ले चुका है। बुधवार को पोस्टमार्टम हाउस पर उस समय भारी हंगामा हुआ, जब मृतक की मां बोशकी त्रिवेदी और उनकी मामी, भाजपा महिला मोर्चा (दक्षिण) की अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने पुलिस पर विपक्षी पक्ष से मिलीभगत और ‘सेटिंग’ करने के गंभीर आरोप लगाए।
पंचनामा को लेकर बढ़ा विवाद
मृतक की मां और मामी का आरोप है कि वे सुबह से पोस्टमार्टम हाउस में पुलिस का इंतजार कर रही थीं, लेकिन एक सिपाही उन्हें थाने और पोस्टमार्टम हाउस के बीच चक्कर कटवाता रहा। इसी दौरान पुलिसकर्मी ने कथित रूप से प्रखर के पिता और अन्य परिजनों से गुपचुप तरीके से पंचायतनामा पर हस्ताक्षर करवा लिए।
इस बात को लेकर मौके पर तनाव बढ़ गया। भाजपा नेत्री अनीता त्रिपाठी ने सिपाही को फटकार लगाते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए और कहा कि मामले में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है।
मां ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक की मां बोशकी त्रिवेदी ने नवाबगंज पुलिस को लिखित शिकायत सौंपते हुए आरोप लगाया है कि उनके बेटे को नौवीं मंजिल से फेंका गया है। उन्होंने अपने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। बोशकी त्रिवेदी पिछले चार वर्षों से पति से अलग अपने मायके में रह रही थीं।
पुलिस की सफाई
नवाबगंज थाना प्रभारी केशव तिवारी के अनुसार, मंगलवार शाम ट्यूशन टीचर की शिकायत के बाद दादी की डांट से आहत होकर छात्र ने आत्महत्या की थी। हालांकि, परिजनों के हंगामे और लगाए गए आरोपों को देखते हुए पुलिस ने पंचायतनामा में छात्र की मौत को ‘संदिग्ध’ श्रेणी में दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि मां और नाना के भी हस्ताक्षर पंचायतनामा में कराए गए हैं, जिसके बाद ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई।
जांच के घेरे में मामला
फिलहाल छात्र की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। एक ओर मां हत्या का आरोप लगा रही हैं, तो दूसरी ओर पुलिस आत्महत्या की बात कह रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच पर ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि प्रखर की मौत हादसा थी, आत्महत्या या फिर किसी साजिश का नतीजा।