diwali horizontal

कपिल देव अग्रवाल ने नेशनल जम्बूरी में शामिल मुजफ्फरनगर स्काउट्स-गाइड्स दल का किया सम्मानजनक स्वागत

0 61

कपिल देव अग्रवाल ने नेशनल जम्बूरी में शामिल मुजफ्फरनगर स्काउट्स-गाइड्स दल का किया सम्मानजनक स्वागत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने गृह जनपद मुजफ्फरनगर से 19वीं नेशनल जम्बूरी में भाग लेने आए स्काउट्स एवं गाइड्स दल का लखनऊ स्थित अपने आवास पर गर्मजोशी से स्वागत किया। मंत्री ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उनके ठहरने, भोजन और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी व्यक्तिगत रूप से संभाली।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर मुजफ्फरनगर से आया यह दल 22 नवंबर से 30 नवंबर तक ठहरा हुआ है। मंत्री ने लगातार निरीक्षण कर यह सुनिश्चित किया कि किसी भी बच्चे को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि ये बच्चे मुजफ्फरनगर के हैं, और उनकी सुरक्षा और सुविधा की जिम्मेदारी उनका अपना कर्तव्य है। उन्होंने यह भी कहा कि योगी सरकार युवाओं में कौशल, नेतृत्व क्षमता और चरित्र निर्माण को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और स्काउट्स-गाइड्स देश के सबसे अनुशासित युवा माने जाते हैं।

19वीं नेशनल जम्बूरी में इस वर्ष 4 देशों के 34,500 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। मंत्री अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर दल की अनुशासन, ऊर्जा और उत्कृष्ट सहभागिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह दल उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ा रहा है।

नेशनल जम्बूरी का समापन समारोह आज (शुक्रवार) आयोजित होगा, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इसे लेकर मुजफ्फरनगर दल सहित सभी प्रतिभागियों में उत्साह और गर्व की विशेष भावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.