diwali horizontal

कृष्णानगर पुलिस ने गंभीर अपराध में वांछित वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कोर्ट से जारी था गैर-जमानती वारंट

0 62

कृष्णानगर पुलिस ने गंभीर अपराध में वांछित वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कोर्ट से जारी था गैर-जमानती वारंट

लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कृष्णानगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वर्ष 2018 में दर्ज एक गंभीर आपराधिक मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी चन्द्रमोहन मौर्या को गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध अदालत से गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था, और वह लंबे समय से गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था।
आरोपी चन्द्रमोहन मौर्या, उम्र लगभग 58 वर्ष, मूल रूप से जनपद सीतापुर के ग्राम मुसैदाबाद, थाना सदरपुर का निवासी है। वह लखनऊ के थाना आशियाना क्षेत्र के नरेनखेड़ा भदरुख बंगला बाजार में निवास कर रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसे 24 मई 2025 की रात करीब 8:05 बजे मुरेनखेड़ा भदरुख इलाके से गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कृष्णानगर में मु0अ0सं0-378/18, धारा 377 (अप्राकृतिक यौनाचार), 506 (आपराधिक धमकी) भारतीय दंड संहिता एवं पॉक्सो एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है। चन्द्रमोहन मौर्या काफी समय से फरार चल रहा था, जिस कारण न्यायालय ने उसके विरुद्ध गैर-जमानती वारंट जारी किया था।कृष्णानगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया और आवश्यक कानूनी कार्यवाही के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे लेकर न्यायालय पहुंची, जहां से उसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।कृष्णानगर पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों पर लगाम कसने की दिशा में एक और प्रभावशाली कदम मानी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में भी ऐसे फरार और वारंटी अपराधियों की धरपकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.