diwali horizontal

लघु उद्योग भारती लखनऊ इकाई ने रैंप योजना पर किया जागरूकता कार्यक्रम, नयी इकाई की हुई घोषणा

0 56

लघु उद्योग भारती लखनऊ इकाई ने रैंप योजना पर किया जागरूकता कार्यक्रम, नयी इकाई की हुई घोषणा

लखनऊ: लघु उद्योग भारती लखनऊ इकाई ने अपने 32वें स्थापना दिवस के अवसर पर सूक्ष्म और लघु उद्योगों के विकास हेतु यूपीकोन के सहयोग से रैंप योजना के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम आज सुबह होटल सिलवेट, राणा प्रताप मार्ग में आयोजित हुआ, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि मनोज चौरसिया, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम के पहले सत्र में यूपीकोन की ओर से देवदत्ता पाण्डेय और विशाल चंदानी ने रैंप योजना की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह योजना उद्योगों को “जीरो इफैक्ट, जीरो डिफैक्ट” के सिद्धांत पर तकनीकी उन्नयन और प्रतिस्पर्धा में सक्षम बनाने के लिए महत्वपूर्ण है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति के तहत मिलने वाले लाभों की भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में लघु उद्योग भारती का 31वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू, प्रदेश महामंत्री भरत कुमार थरड और अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी रविन्द्र सिंह उपस्थित रहे। समारोह में लघु उद्योग भारती के पूर्व पदाधिकारियों और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील गुप्ता को सम्मानित किया गया।वर्तमान अध्यक्ष अरुण भाटिया ने 2023-25 के कार्यकाल के दौरान संगठन द्वारा किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। अवध संभाग अध्यक्ष रीता मित्तल और संभाग महामंत्री राम प्रकाश गुप्ता ने अन्य जिला इकाइयों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का परिचय कराया और उनका स्वागत किया।इस अवसर पर भरत थरड ने वर्ष 2025-27 के लिए लखनऊ इकाई की नई कार्यकारिणी की घोषणा की। इसमें केशव माथुर को जिला अध्यक्ष, सुमित मित्तल को उपाध्यक्ष, राजीव शर्मा को जिला महामंत्री और अनुज साहनी को जिला कोषाध्यक्ष नामित किया गया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष केशव माथुर ने संगठन का आभार जताते हुए उद्योगों की समस्याओं के त्वरित समाधान और संगठन के विस्तार को अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने सभी उद्योग संचालकों को एक परिवार की तरह एकजुट होकर काम करने का संकल्प दोहराया।मुख्य अतिथि मधुसूदन दादू ने लखनऊ इकाई की भूमिका की सराहना करते हुए नई टीम को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि संगठन की विचारधारा को आगे बढ़ाने में यह इकाई और अधिक सक्रियता से कार्य करेगी।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और कल्याण मंत्र के साथ हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.