
लश्कर ने ही खोल दी पाकिस्तान की पोल।
Operation Sindoor: भारत के हमले के बाद, नुकसान के बाद भी प्रोपगंडा फैला रही थी. पाकिस्तानी सेना मीडिया में फैला रही थी कि भारत ने हमारे नागरिकों का ठिकाना तबाह किया है. पूरी दुनिया में भारत को बदनाम करने की कोशिश की जा रही थी. मगर, जिस जगह का वीडियो और फोटो वे जारी कर रहे थे।

इसी समय लश्कर ने वीडियो जारी किया और उसे अपना हेडक्वार्डर बता रहा था. ऑपरेशन सिंदूर के साथ भारत की सेना ने बॉर्डर पर भी खेला कर दिया है. दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के साथ ही बॉर्डर पर 13वें दिन भी पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की. मगर, भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियों को तबाह कर दिया हैय
पहलगाम हमले का बदला लेने में यूं हीं 14 दिन नहीं लगे. दिल्ली में दिन रात तैयारी चल रही थी कि किन जगहों पर हमला करना है. दरअसल, भारत आतंकियों के नर्क भेजने की तैयारी कर रहा था. आज के हमले से कम से कम यही पता चलता है. भारत ने जिन जगहों को तबाह किया था, वह हाफिज सईद और मसूद अजहर के मदरसे थे. यहां पर ही छोटे बालकों का ब्रेन वॉश करके आतंकी बनाया जाता था.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि देश को अपने सशस्त्र बलों के अदम्य साहस पर गर्व है. ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के प्रति भारत की दृढ़ प्रतिक्रिया है. उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व में, राष्ट्र प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के अपने संकल्प पर अडिग है. मोदी सरकार आतंकवाद के हर कृत्य का मुंहतोड़ जवाब देने और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्प है, जिससे स्थायी शांति और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “…पहलगाम में कुछ दिन पहले आतंकवादियों ने निर्दोष पर्यटकों का धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी थी. कल हमारे सुरक्षा बलों ने उन आतंकवादियों को सबक सिखाया. पाकिस्तानी सेना के जनरलों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया, जो आतंकवादियों को प्रशिक्षण और हथियार देते हैं. मैं भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना को सलाम करती हूं…आज पहलगाम पीड़ितों के परिवारों को न्याय मिला है…”