
स्व. रण बहादुर सिंह स्मृति लखनऊ जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का भव्य समापन, 550 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया दम
स्व. रण बहादुर सिंह स्मृति लखनऊ जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का भव्य समापन, 550 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया दम
लखनऊ: लखनऊ बैडमिंटन संघ द्वारा उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय रण बहादुर सिंह स्मृति लखनऊ जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का समापन रविवार को बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में अत्यंत उत्साह और खेल भावना के साथ हुआ। 26 जून से 29 जून तक आयोजित इस प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न क्लबों और अकादमियों से 550 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।यह प्रतियोगिता लखनऊ में बैडमिंटन को बढ़ावा देने वाले दिवंगत रण बहादुर सिंह की स्मृति में आयोजित की गई थी। पूरे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने शानदार रैलियों, रोमांचक मुकाबलों और अनुशासित खेल प्रदर्शन से दर्शकों को प्रभावित किया। चार दिवसीय इस आयोजन ने नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को निखारने और सामने लाने का बेहतरीन मंच प्रदान किया।महिला एकल वर्ग में एकेएसबीए की स्नेहा सिंह ने खिताबी मुकाबले में प्रियंका गौतम को बेहद करीबी मुकाबले में हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। पुरुष एकल में प्रभास कुशवाहा ने नितेश ठाकुर को मात दी। महिला युगल में प्रियंका गौतम और सादिया खान की जोड़ी ने शानदार जीत दर्ज की, जबकि मिक्स्ड डबल्स में मोक्श शस्वत और स्नेहा सिंह विजेता बने।बाल एवं किशोर वर्ग में भी दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। बीबीडी अकादमी की आर्नवी पाठक ने अंडर-15 और अंडर-17 बालिका एकल वर्ग में खिताब जीतकर डबल क्राउन अपने नाम किया। एकेएसबीए के हर्षित यादव ने अंडर-15 बालक एकल और मिक्स्ड डबल्स दोनों में जीत हासिल कर बहुआयामी प्रतिभा का परिचय दिया। जन्या श्रीवास्तव ने भी बालिका युगल और मिश्रित युगल में कई श्रेणियों में खिताब जीतकर सबका ध्यान आकर्षित किया।चैंपियनशिप का समापन समारोह उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष नवनीत सहगल और चेयरमैन वीरज सागर दास की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सहगल ने कहा कि यह टूर्नामेंट न केवल स्व. रण बहादुर सिंह की स्मृति को सम्मान देता है, बल्कि लखनऊ के बैडमिंटन खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मंच भी प्रदान करता है। वहीं, वीरज सागर दास ने कहा कि यह आयोजन खेल प्रतिभा, विरासत और खेल भावना का उत्सव है, और बीबीडी बैडमिंटन अकादमी जैसे विश्वस्तरीय परिसर में खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है कि उत्तर प्रदेश में बैडमिंटन का भविष्य उज्ज्वल है।इस अवसर पर यूपीबीए के महासचिव सुधर्मा सिंह, उपाध्यक्ष अरुण कक्कड़, आयोजन सचिव अनिल ध्यानी, रेफरी रवींद्र चौहान, टूर्नामेंट संयोजक योगेश शेट्टी, सलाहकार समिति के अभिजीत यादव और लखनऊ बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष राममोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे।उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ ने इस अवसर पर पुनः यह संकल्प लिया कि वह प्रदेश के युवाओं को खेल के माध्यम से आत्मनिर्भरता और उत्कृष्टता की ओर अग्रसर करता रहेगा और इस प्रकार के मंचों के माध्यम से उन्हें बेहतर भविष्य के लिए तैयार करेगा।
