
लॉयन्स क्लब लखनऊ की बोर्ड मीटिंग सम्पन्न, सेवा कार्यों की बनी आगामी योजना डॉ. आरसी मिश्रा 1 जुलाई से संभालेंगे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का कार्यभार, 8 प्रमुख सेवाओं पर रहेगा फोकस
लॉयन्स क्लब लखनऊ की बोर्ड मीटिंग सम्पन्न, सेवा कार्यों की बनी आगामी योजना
डॉ. आरसी मिश्रा 1 जुलाई से संभालेंगे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का कार्यभार, 8 प्रमुख सेवाओं पर रहेगा फोकस
लखनऊ: लॉयन्स क्लब लखनऊ डिस्ट्रिक्ट 321/बी1 की बोर्ड मीटिंग रविवार को गोमतीनगर स्थित एक निजी होटल में आयोजित की गई। इस अवसर पर इलेक्टेड डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. आरसी मिश्रा ने बताया कि उनका कार्यकाल आगामी 1 जुलाई से आरंभ हो रहा है, लेकिन सेवा कार्यों को गति देने के उद्देश्य से दो महीने पहले ही मीटिंग बुलाई गई है।उन्होंने बताया कि लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल सदैव सेवा, चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है, और इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आगामी 14 महीनों की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।बैठक में काशीपुर, लखीमपुर, गोंडा, बहराइच, खटीमा, शाहजहांपुर सहित विभिन्न जनपदों से बड़ी संख्या में क्लब सदस्यों ने सहभागिता की और सेवा कार्यों के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।लखनऊ मंडल में प्राथमिकता के आधार पर किए जाने वाले कार्यों का निर्धारण इस माइक्रो कैबिनेट मीटिंग में किया गया, जिसमें आठ प्रमुख सेवा क्षेत्रों को चिन्हित किया गया—साफ पानी की व्यवस्था, भूखमरी उन्मूलन, डायबिटीज और कैंसर के प्रति जागरूकता व सहायता, पर्यावरण संरक्षण, मानवता आधारित सेवा, और ब्लड डोनेशन के माध्यम से ज़रूरतमंदों की मदद।प्लेटिनम क्लब की ओर से ओल्ड एज होम संचालित कर रहे सोनू मेहरोत्रा ने डॉ. मिश्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके जैसा गवर्नर लॉयन्स क्लब को पहले नहीं मिला। “जैसी योजनाएं आपने बनाई हैं, वह सराहनीय हैं और हम सब मिलकर इसमें पूर्ण सहयोग देंगे,” उन्होंने कहा।लॉयन जोगिंदर सिंह खुराना ने कहा कि डॉ. मिश्रा एक डायनमिक नेतृत्वकर्ता हैं, जिनसे क्लब को नई दिशा और ऊर्जा मिलने की उम्मीद है। “उनके नेतृत्व में सेवा कार्यों में नए कीर्तिमान स्थापित होंगे और सदस्यों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी,” उन्होंने कहा।बैठक में सेवा और संगठनात्मक विकास को लेकर गंभीरता और उत्साह दोनों देखने को मिला। लॉयन्स क्लब लखनऊ ने यह स्पष्ट कर दिया कि आने वाला कार्यकाल जनसेवा की दिशा में सक्रियता और परिणामों से परिपूर्ण होगा।
