diwali horizontal

मलिहाबाद में महिला से लूट का खुलासा, दो शातिर अभियुक्त और एक महिला गिरफ्तार, अवैध हथियार व लूटी रकम बरामद

0 67

मलिहाबाद में महिला से लूट का खुलासा, दो शातिर अभियुक्त और एक महिला गिरफ्तार, अवैध हथियार व लूटी रकम बरामद

लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के उत्तरी जोन में थाना मलिहाबाद पुलिस और क्राइम/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मलिहाबाद क्षेत्र में महिला से हुई लूट की घटना का सफल अनावरण कर दिया। पुलिस ने घटना में शामिल दो शातिर अभियुक्तों और एक महिला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की रकम, अवैध हथियार तथा घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार बरामद की।पुलिस के अनुसार 1 सितंबर 2025 को पीड़िता गीता कनौजिया हरदोई जाने के लिए सीतापुर बाईपास दुबग्गा पर सवारी का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की अर्टिगा कार रुक गई। कार में बैठे दो पुरुष और एक महिला ने उसे सवारी का झांसा देकर बैठाया और कुछ दूरी पर मारपीट कर उसके गले का मंगलसूत्र, कानों के टॉप्स, झोले में रखी दो सोने की चेन तथा 12,000 रुपये नगद लूट लिए। इसके बाद अभियुक्तों ने उसे सरावां गांव के पास चलती कार से उतार दिया और हरदोई की ओर फरार हो गए।मामला दर्ज होने के बाद पुलिस उपायुक्त उत्तरी के निर्देशन में थाना मलिहाबाद पुलिस टीम और सर्विलांस सेल ने विशेष रणनीति बनाकर 13 सितंबर 2025 को मोहान तिराहा, हरदोई रोड पर चेकिंग के दौरान सफेद रंग की अर्टिगा कार को संदिग्ध स्थिति में रोका। वाहन न रुकते हुए आगे बढ़ा तो पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। कार में सवार सतीश गुप्ता, प्रेम कुमार वर्मा और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी में उनके पास से 5,260 रुपये नगद, एक देशी तमंचा 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस, एक बांका तथा घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार बरामद हुई।पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे प्रतिदिन किराये पर कार लेकर यात्रियों को बैठाने के बहाने लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया कि लूटे गए आभूषणों को बेचकर 20,000 रुपये प्राप्त किए थे, जिसे आपस में बांटा गया। पीड़िता से पहचान कराई गई, जिसमें उसने तीनों अभियुक्तों को लूट की घटना में शामिल बताया।पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ थाना मलिहाबाद पर भारतीय दंड संहिता की धारा 309(6), 317(2) तथा आर्म्स एक्ट की धारा 3/4/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अर्टिगा कार को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों में सतीश गुप्ता निवासी मोहन विहार कॉलोनी दुबग्गा, प्रेम कुमार वर्मा उर्फ प्रेम निवासी ग्रेटर नोएडा तथा रामरानी निवासी लखनऊ शामिल हैं। जांच में सामने आया कि प्रेम कुमार वर्मा का पूर्व आपराधिक इतिहास है, जिसमें लूट और आर्म्स एक्ट से जुड़े कई मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह भाटी, उपनिरीक्षक संजय यादव, राहुल तिवारी, अश्वनी सिंह, राखी वर्मा, प्रमिला देवी सहित कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे जिन्होंने सतर्कता और तकनीकी सहयोग से घटना का खुलासा किया।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराध का उद्देश्य कम समय में अनुचित तरीके से धन अर्जित कर अपने शौक व खर्च पूरे करना था। इस कार्रवाई से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की तत्परता और अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि ऐसे अपराधों पर रोक लगाने के लिए सतत निगरानी रखी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.