diwali horizontal

लखनऊ: जोन–4 में 16 नवंबर को लगेगा वृहद गृहकर कैंप, भवन स्वामियों को घर के पास ही मिलेंगी सभी कर संबंधी सुविधाएँ

0 41

लखनऊ: जोन–4 में 16 नवंबर को लगेगा वृहद गृहकर कैंप, भवन स्वामियों को घर के पास ही मिलेंगी सभी कर संबंधी सुविधाएँ

लखनऊ: नगर निगम लखनऊ द्वारा जोन–4 क्षेत्र के भवन स्वामियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आगामी 16 नवंबर 2025, रविवार को एक वृहद गृहकर वसूली एवं कर निर्धारण कैंप आयोजित किया जा रहा है। यह कैंप प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक संचालित होगा। निगम प्रशासन का कहना है कि इस विशेष आयोजन का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को कर से संबंधित सभी सेवाएँ उनके घर के नजदीक उपलब्ध कराना है, ताकि लोग बिना किसी परेशानी के अपना गृहकर जमा कर सकें और समय पर कर निर्धारण करवा सकें।इस कैंप के माध्यम से भवन स्वामियों को गृहकर निर्धारण, संशोधन, कर जमा करने और रसीद प्राप्त करने की समस्त सुविधाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी। नगर निगम का मानना है कि इससे करदाताओं का समय बचेगा और उन्हें कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, खासतौर पर उन लोगों के लिए यह शिविर अत्यंत लाभकारी साबित होगा जिन्होंने अभी तक अपना कर जमा नहीं किया है या जिनका कर निर्धारण किसी कारणवश लंबित है।जोन–4 की जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी ने बताया कि विशेष कैंप निम्न स्थानों पर संचालित होगा—पारिजात अपार्टमेंट (वार्ड: चिनहट द्वितीय), सेक्टर–1 सुलभ आवास (वार्ड: खरगापुर सरसवां), बेतवा अपार्टमेंट, ग्रीनवुड अपार्टमेंट ABK (गोमती नगर विस्तार, वार्ड: खरगापुर सरसवां) तथा स्वप्नेश्वर महादेव मंदिर, गौरव विहार (वार्ड: चिनहट प्रथम)। उन्होंने स्पष्ट किया कि नागरिकों को कर निर्धारण और भुगतान से संबंधित सारी औपचारिकताएँ इन्हीं कैंप स्थलों पर आसानी से पूर्ण करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।नगर निगम ने भवन स्वामियों से अपील की है कि वे निर्धारित समयावधि में अपने निकटतम कैंप स्थल पर पहुँचें और गृहकर जमा कर रसीद अवश्य प्राप्त करें। निगम प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि इस वृहद कैंप से कर वसूली प्रक्रिया में तेजी आएगी और नागरिकों को घर–घर के नजदीक आसान एवं सुगम सेवा उपलब्ध होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.