diwali horizontal

लखनऊ साइबर क्राइम पुलिस ने अप्रैल माह में पीड़ितों को दिलाई 82 लाख रुपये से अधिक की राहत

0 50
लखनऊ साइबर क्राइम पुलिस ने अप्रैल माह में पीड़ितों को दिलाई 82 लाख रुपये से अधिक की राहत
लखनऊ: कमिश्नरेट लखनऊ के साइबर क्राइम थाना ने अप्रैल 2025 में साइबर ठगी के शिकार नागरिकों को बड़ी राहत देते हुए 82.36 लाख रुपये से अधिक की धनराशि वापस कराई है। इस धनराशि की वापसी साइबर ठगों द्वारा किए गए विभिन्न ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप संभव हो सकी।पुलिस कमिश्नर लखनऊ के दिशा-निर्देशन में और संयुक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त (पूर्वी), अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) तथा सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम थाना की टीम ने प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव के नेतृत्व में यह सराहनीय कार्य किया। अप्रैल माह में ठगी के कुल 13 मामलों में 82,36,175.98 रुपये की राशि पीड़ितों के खातों में सफलतापूर्वक वापस कराई गई।साइबर अपराधियों द्वारा पीड़ितों को बहला-फुसलाकर विभिन्न तरीकों से ठगा गया था, जिनके संबंध में दर्ज शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की गई। सबसे अधिक रकम क्राइम नंबर 171/2024 में 25.42 लाख रुपये और क्राइम नंबर 33/2025 में 17.39 लाख रुपये की वापसी दर्ज की गई।इस अभियान में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव के साथ निरीक्षक डॉ. विनोद सिंह, उपनिरीक्षक गुलाम हुसैन, रवि वर्मा, रोहित पंवार, नीतू सिंह, तथा मुख्य आरक्षी विवेक यादव, संजय कुमार, राजेश तिवारी, सचिन, तरुण मौर्य और महिला आरक्षी प्रियंका की सक्रिय भूमिका रही।साइबर क्राइम थाना द्वारा लगातार आमजन को सतर्क करने के साथ-साथ ठगी की घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है, जिससे पीड़ितों को राहत मिल सके और साइबर अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
Leave A Reply

Your email address will not be published.