diwali horizontal

लखनऊ: ग्राम सेवई में 4 करोड़ की सरकारी भूमि अतिक्रमण से मुक्त, नगर निगम की सख्त कार्रवाई

0 124

लखनऊ: ग्राम सेवई में 4 करोड़ की सरकारी भूमि अतिक्रमण से मुक्त, नगर निगम की सख्त कार्रवाई

लखनऊ: लखनऊ मंडल की मंडलायुक्त और नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए मंगलवार को एक सघन अभियान चलाया गया। यह अभियान अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह द्वारा गठित विशेष टीम की निगरानी में ग्राम सेवई, तहसील सरोजनी नगर में सफलतापूर्वक संचालित हुआ।इस कार्रवाई में नगर निगम लखनऊ की टीम ने मौके पर पहुंचकर सरकारी भूमि पर हुए अस्थायी कब्जों को हटाने के लिए बुलडोज़र चलाया। यह पूरी कार्यवाही प्रभारी अधिकारी (संपत्ति) संजय यादव की निगरानी और नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार के नेतृत्व में की गई। साथ में लेखपाल संदीप कुमार और अजीत तिवारी तथा थाना सुशांत गोल्फ सिटी से पहुंची पुलिस टीम ने भी मुस्तैदी से सहयोग किया।अभियान के तहत ग्राम सेवई की खसरा संख्या 829/0.1910 ऊसर भूमि में से 0.155 हेक्टेयर क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। वर्षों से अवैध रूप से किए गए निर्माण को मौके पर जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त कर दिया गया।कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानीय निवासियों ने विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन ने संयम और शांति के साथ पूरी प्रक्रिया को सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया। अधिकारीगणों ने मौके पर स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखा और किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति नहीं बनने दी।नगर निगम के अनुसार, मुक्त कराई गई भूमि की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है। यह भूमि अब पुनः शासन के नाम सुरक्षित दर्ज कर ली गई है।इस कार्रवाई को लेकर नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति या समूह सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.