diwali horizontal

लखनऊ लूटकांड खुलासा : सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में एटीएम लूट का खुलासा।

0 108

लखनऊ: जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा।

पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

नीरज मिश्रा, राज तिवारी, पंकज पांडेय और कुमार भास्कर ओझा को किया गिरफ्तार।

आरोपियों को गिरफ्तार कर 9 लाख 13 हजार 500 बरामद।

बैलेनो कार, पल्सर बाइक सहित अन्य सामान भी किया बरामद।

गिरोह का सरगना सुधीर मिश्रा उर्फ एटीएम बाबा, महिला रेखा मिश्रा सहित 6 लोग अभी फरार।

बिहार के गिरोह ने एटीएम लूटकर की थी लाखो की लूट।

फर्जी आईडी के जरिए लिए गए सिम का किया था गिरोह ने घटना में इस्तेमाल। इसके अलावा 4 लोग अज्ञात भी थे शामिल, सभी फरार।

तकरीबन 40 लाख की हुई थी लूट। एसबीआई एटीएम काटकर दिया था वारदात को अंजाम।

Leave A Reply

Your email address will not be published.