diwali horizontal

लखनऊ नगर निगम का अतिक्रमण पर सख्त रुख, कई जोनों में चला सघन अभियान

0 78

लखनऊ नगर निगम का अतिक्रमण पर सख्त रुख, कई जोनों में चला सघन अभियान

लखनऊ: नगर निगम लखनऊ ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न हिस्सों में अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चलाया। यह कार्रवाई महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देश व नगर आयुक्त गौरव कुमार के आदेश पर की गई, जिसका उद्देश्य शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना और यातायात व्यवस्था को सुचारु करना था।अभियान की शुरुआत जोन-1 से हुई, जहां जोनल अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में नजीराबाद, प्रकाश कुल्फी से दालमोट चौराहा होते हुए गाढ़ा भंडार और अमीनाबाद इंटर कॉलेज तक की सड़कों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान एक ट्रक सामान जब्त किया गया और पथ विक्रेताओं की पहचान की गई।जोन-2 में मेडिकल चौराहे से ट्रॉमा सेंटर और कन्वेंशन सेंटर तक की दोनों पटरियों को अतिक्रमण मुक्त किया गया। जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में हुए इस अभियान में 2 ठेले, 2 मेज और 5 कैरेट सामान जब्त किया गया। विधायक बाउंड्री के पास से भी अतिक्रमण हटाया गया।जोन-4 में चिनहट तिराहा से कमता चौराहा तक अवैध अतिक्रमण हटाए गए। एक्सिस व चंदन अस्पताल के सामने से जेसीबी की मदद से टीनशेड और अवैध पार्किंग हटाई गई। अवध बस स्टैंड व पारिजात अपार्टमेंट के पास यातायात बाधित करने वाले अतिक्रमणों को हटाकर रास्ता साफ कराया गया।चौक बाजार और रूमी गेट क्षेत्र में जोन-6 के अंतर्गत जोनल अधिकारी मनोज यादव के नेतृत्व में टंडन फव्वारा से रूमी गेट पुलिस चौकी तक अभियान चलाया गया। इसमें 7 ठेले, 3 गुमटी, 20 अस्थाई दुकानें हटाई गईं और बड़ी मात्रा में सामान जब्त किया गया। अतिक्रमणकर्ताओं को दोबारा कब्जा न करने की चेतावनी भी दी गई।जोन-7 में पॉलिटेक्निक से कमता तक अतिक्रमण हटाया गया। जोनल अधिकारी आकाश कुमार के नेतृत्व में 2 लोहे के काउंटर, 1 झूला, 1 गुमटी, 5 ठेले और स्कोडा शोरूम के सामने से लोहे का जाल हटाया गया। इस कार्रवाई में नगर निगम के कर अधीक्षक राम अचल, राजस्व निरीक्षक, यातायात विभाग और प्रवर्तन टीम के अधिकारी मौजूद रहे।नगर आयुक्त गौरव कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाने के अभियान को नियमित रूप से जारी रखा जाए, ताकि सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त बनाकर शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित रखा जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.