diwali horizontal

लखनऊ: थाना निगोहां पुलिस ने 24 घंटे में बैट्री चोरी का किया खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

0 78

लखनऊ: थाना निगोहां पुलिस ने 24 घंटे में बैट्री चोरी का किया खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार

लखनऊ: थाना निगोहां पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर एक बड़ी चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। चोरी की दो बैट्री बरामद करने के साथ ही पुलिस ने मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।घटना 8 अक्टूबर की रात की है, जब वादी फूलचंद्र यादव ने सूचना दी कि उनके इंटरलाकिंग रायल्स प्लांट और गौशाला में लगी मशीन से अज्ञात चोरों ने क्रमशः एक्साइड और NP कंपनी की बैट्री चोरी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस ने मु0अ0सं0 193/2025 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने दो टीमों का गठन किया। टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया, आसपास के लगभग 100 CCTV फुटेज का अध्ययन किया और पूर्व आपराधिक रिकार्ड वाले संदिग्धों से पूछताछ की। मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर खुफिया सूचना प्राप्त होने पर कासिमपुर-मीरकनगर मार्ग पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों—नीरज रावत और सुनील रावत—को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटना स्वीकार की।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त इलाके के अभ्यस्त अपराधी हैं और उनके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उनके कब्जे से चोरी की बैट्री बरामद की गई है।गिरफ्तार अभियुक्तों का modus operandi सुनसान स्थानों में रात के समय वाहनों और गौशालाओं को निशाना बनाना था। घटना के दिन उन्होंने पहले क्षेत्र का निरीक्षण किया और कम रोशनी या CCTV कवरेज वाली जगहों को चुना। एक अभियुक्त पहरेदारी करता रहा, जबकि दूसरा ट्रैक्टर और मशीन से बैट्री निकालकर बोरी में रखकर पास के खेतों के रास्ते से फरार हो गया।थाना निगोहां पुलिस की तत्परता, खुफिया दक्षता और टीमवर्क के कारण चोरी की यह घटना मात्र 24 घंटे में सफलतापूर्वक खुलासा की जा सकी। पुलिस ने इस कार्रवाई को अपराधियों के प्रति अपनी शून्य सहिष्णुता (Zero Tolerance Policy) का उदाहरण बताते हुए कहा कि लखनऊ पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती रहेगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.