
लखनऊ पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को धर दबोचा, 1 किलो गांजा और नगद बरामद
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के उत्तरी जोन के थाना जानकीपुरम की पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने कुल 1 किलो अवैध गांजा, 36,310 रुपये नगद और 1 इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया है। यह कार्रवाई जिले में बढ़ती मादक पदार्थ तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में की गई है।जानकारी के अनुसार, दिनांक 13 अगस्त 2025 को थाना जानकीपुरम पुलिस टीम अपने क्षेत्र में रोकथाम, निगरानी और संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की तलाशी के लिए सक्रिय थी। इसी दौरान मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि सेक्टर-3 जानकीपुरम विस्तार में एक व्यक्ति अवैध गांजा बेच रहा है। पुलिस ने तुरंत सूचना के आधार पर मौके पर पहुँचकर पियूष मिश्रा उर्फ अंशू (27 वर्ष) पुत्र श्याम बाबू मिश्रा निवासी सेक्टर-एफ जानकीपुरम और चांदनी पत्नी असलम (32 वर्ष) निवासी जानकीपुरम विस्तार को गिरफ्तार किया।पुलिस ने अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान पता लगाया कि ये दोनों व्यक्ति सस्ते दामों में गांजा लाकर लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर उच्च कीमत पर बेचते थे, जिससे कम समय में अधिक मुनाफा कमाना उनका प्रमुख उद्देश्य था। पियूष मिश्रा का पूर्व में भी विभिन्न अपराधों में संलिप्तता का रिकॉर्ड है, जिसमें मारपीट, धमकी और संपत्ति क्षति जैसे मामले शामिल हैं।गिरफ्तारी के समय पुलिस ने 1 किलो अवैध गांजा, 36,310 रुपये नगद और 1 इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया। अभियुक्तों को उनके किए गए अपराधों और एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत हिरासत में लिया गया। थाना जानकीपुरम पुलिस ने पूरी प्रक्रिया में माननीय सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया।इस कार्रवाई के लिए थाना जानकीपुरम पुलिस टीम की विशेष सराहना की जा रही है। गिरफ्तारी में व0उ0नि0 जितेन्द्र कुमार वर्मा, उ0नि0 प्रवीन कुमार, उ0नि0 मुकुल आनन्द और म0का0 कु0 अंशु शामिल थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की सतत कार्रवाईयों से न केवल मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ा नियंत्रण होगा, बल्कि युवाओं और समाज को नशे के खतरे से भी बचाया जा सकेगा।
थाना जानकीपुरम पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को मादक पदार्थों की तस्करी या अन्य संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और समाज को सुरक्षित बनाया जा सके।
