diwali horizontal

लखनऊ: गोमतीनगर Tanishq शोरूम से हीरे के ब्रेसलेट चोरी का खुलासा, चार शातिर आरोपी गिरफ्तार

0 56

लखनऊ: गोमतीनगर Tanishq शोरूम से हीरे के ब्रेसलेट चोरी का खुलासा, चार शातिर आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ के गोमतीनगर स्थित Tanishq ज्वैलरी शोरूम से हुई कीमती हीरे के ब्रेसलेट चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लखनऊ पुलिस ने इस मामले में चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है। इस कार्रवाई के बाद शहर के प्रमुख व्यावसायिक इलाकों में सक्रिय ज्वैलरी चोर गिरोह पर बड़ी सफलता मानी जा रही है।

ऐसे हुआ था चोरी का मामला

11 दिसंबर की शाम Tanishq शोरूम के मैनेजर सुशील कुमार तिवारी ने थाना गोमतीनगर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, अज्ञात चोरों ने शोरूम के काउंटर का ड्रॉअर खोलकर डिस्प्ले ट्रे से दो कीमती हीरे के ब्रेसलेट चोरी कर लिए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल धारा 380 (चोरी) के तहत मुकदमा दर्ज किया।

CCTV और खुफिया सूचना से गिरफ्तारी

पुलिस ने घटना के बाद शोरूम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और खुफिया तंत्र को सक्रिय किया। लगातार निगरानी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीमों का गठन किया गया।
13 दिसंबर की शाम, पूर्वी जोन पुलिस और थाना गोमतीनगर की संयुक्त टीम ने रेलवे लाइन के पास ग्वारी पुल के नजदीक चार संदिग्धों को दबोच लिया।

चोरी का माल बरामद

गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के कब्जे से पीली धातु से जड़े चार चमकीले कंगन बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि यही वे ब्रेसलेट हैं, जिन्हें Tanishq शोरूम से चुराया गया था। इसके बाद केस में धारा 411 (चोरी की संपत्ति को छिपाना) भी जोड़ दी गई।

ज्वैलरी चोरी का शातिर तरीका

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बड़े ज्वैलरी शोरूम को निशाना बनाते थे।
उनकी रणनीति थी कि

  • एक या दो लोग ग्राहक बनकर शोरूम में जाते

  • बार-बार ज्वैलरी दिखवाकर स्टाफ को व्यस्त रखते

  • इसी दौरान गिरोह का कोई सदस्य मौका पाकर चोरी कर लेता

  • स्टाफ को भनक लगने से पहले ही सभी वहां से निकल जाते

यह तरीका पूरी तरह योजनाबद्ध और पेशेवर था।

गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार सभी आरोपी महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के निवासी हैं:

आरोपी का नाम उम्र निवासी
बदर कुमार 71 वर्ष ठाणे, महाराष्ट्र
शालुम चिंचोंकर 45 वर्ष बड़वानी, मध्य प्रदेश
पांडुरंग गणपत पवार 75 वर्ष रायगढ़, महाराष्ट्र
मंगेश भाऊ सुर्वे 33 वर्ष रायगढ़, महाराष्ट्र

पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास और अन्य शहरों में ज्वैलरी चोरी की घटनाओं में उनकी संलिप्तता की भी जांच कर रही है।

पुलिस का संदेश

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि शहर में चोरी और संगठित अपराध के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा। ज्वैलरी शोरूम और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सुरक्षा मानकों को और मजबूत करने की सलाह दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.