diwali horizontal

लखनऊ पुलिस की बड़ी सफलता: मड़ियांव पुलिस ने बरामद किए 72 चोरी व गुम मोबाइल, मालिकों को सौंपे

0 62

मड़ियांव पुलिस ने बरामद किए 72 चोरी व गुम मोबाइल, 10 लाख रुपये से अधिक की बरामदगी; मालिकों के चेहरे खिले

लखनऊ की मड़ियांव पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 72 चोरी और गुम मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। सभी मोबाइल फोन महानगर थाना परिसर में उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गए। किसी का मोबाइल एक साल से गायब था, तो किसी का दो साल से। अपना खोया हुआ फोन वापस पाकर लोगों की उम्मीद जैसे फिर से जाग उठी।

तकनीकी जांच से मिली सफलता

एडीसीपी नॉर्थ गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मड़ियांव पुलिस काफी समय से ऑनलाइन व ऑफलाइन प्राप्त शिकायतों पर कार्य कर रही थी। तकनीकी टीम ने प्रदेशभर में मोबाइलों की लोकेशन ट्रैक की और धीरे-धीरे एक-एक कर सभी मोबाइल बरामद कर लिए। यह सफलता पुलिस की धैर्यपूर्ण जांच और तकनीकी दक्षता का परिणाम है।

लोगों ने जताया आभार

अपना फोन वापस पाने वाली पल्लवी सिंह जोगिया ने बताया कि उनके बेटे का मोबाइल आईआईएम संस्थान के पास से एक साल दो महीने पहले गुम हो गया था। उन्होंने कहा,
“मंगलवार को पुलिस का फोन आया कि आपका मोबाइल मिल गया है। सुनकर बेहद खुशी हुई। लखनऊ पुलिस का धन्यवाद। सीएम योगीजी हैं तो यह सब संभव है। मुझे पहली बार विश्वास हुआ कि खोया हुआ फोन सच में वापस मिल सकता है।”

अमन वर्मा ने बताया कि करीब दो साल पहले इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर एक युवक कॉल करने के बहाने उनका मोबाइल लेकर दो बाइक सवार साथियों के साथ फरार हो गया था।
अमन कहते हैं,
“मैंने शिकायत की थी। मंगलवार को पुलिस की कॉल आई कि आपका मोबाइल मिल गया है। दो साल बाद फोन वापस मिलने की खुशी ही अलग है।”

लखनऊ पुलिस के इस प्रयास को शहरवासियों ने सराहा है। इस अभियान के बाद लोगों में भरोसा बढ़ा है कि पुलिस की मेहनत और तकनीक के सहारे गुम और चोरी हुए मोबाइल वापस मिल सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.