
लखनऊ में स्मैक तस्करों पर मडियांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 129 ग्राम स्मैक व 300 पुड़िया के साथ दो गिरफ्तार
लखनऊ में स्मैक तस्करों पर मडियांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 129 ग्राम स्मैक व 300 पुड़िया के साथ दो गिरफ्तार
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस कमिश्नरेट की सख्ती रंग ला रही है। मंगलवार देर रात थाना मडियांव पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में स्मैक व 300 पुड़िया बरामद की गई हैं। पुलिस ने तस्करों के पास से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी जब्त की है जिसका उपयोग वे तस्करी में कर रहे थे।पुलिस टीम 16 जुलाई की तड़के भिठौली तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक काले रंग की बाइक पर मड़ियांव की ओर से स्मैक लेकर आ रहे हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और दोनों युवकों को मौके पर ही दबोच लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मोहम्मद कबीर (21 वर्ष) और मोहम्मद इरफान (20 वर्ष), निवासी ग्राम टिकरा उस्मा, थाना जैतपुर, जनपद बाराबंकी के रूप में हुई है। तलाशी में उनके पास से कुल 129 ग्राम स्मैक और 300 पुड़िया बरामद हुईं। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (हीरो स्प्लेंडर, यूपी 41 बीए 7734) भी पुलिस ने जब्त कर ली।
पुलिस के अनुसार, दोनों अभियुक्त सस्ते दामों पर स्मैक बाराबंकी से लाकर लखनऊ के विभिन्न इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचते थे। नशे की बढ़ती मांग और मुनाफे की लालच में दोनों ने यह अवैध धंधा अपनाया था। दोनों का व्यवसाय मजदूरी बताया गया है, लेकिन नशे के कारोबार ने उन्हें अपराध के रास्ते पर उतार दिया।गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना मडियांव में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में अन्य संभावित नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही इनके आपराधिक इतिहास के बारे में भी अन्य जनपदों से जानकारी मंगवाई जा रही है।इस पूरे ऑपरेशन में थाना मडियांव की पुलिस टीम के अलावा अपराध शाखा की टीम भी सक्रिय रही। टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह व पुष्पेन्द्र चौधरी कर रहे थे, जिनके साथ हेड कांस्टेबल कमलेश वर्मा, गौरव कुमार सिंह और कांस्टेबल मंजीत सिंह मौजूद रहे। अपराध शाखा से उपनिरीक्षक आशुतोष पाण्डेय, प्रकाश सिंह, मुहम्मद असलम और अन्य जवानों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।मडियांव पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों को बड़ा झटका लगा है। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी ऐसे अभियानों को लगातार अंजाम दिया जाएगा।