diwali horizontal

बहराइच में आदमखोर भेड़िया ढेर, 13 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद खत्म हुआ आतंक

0 31

बहराइच में आतंक का अंत, 13 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद आदमखोर भेड़िया ढेर

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज क्षेत्र में लंबे समय से दहशत का कारण बने आदमखोर भेड़िए को आखिरकार मार गिराया गया है। शनिवार को करीब 13 घंटे के सघन सर्च ऑपरेशन के बाद वन विभाग की टीम ने भेड़िए को ढेर कर दिया। इसी भेड़िए ने शनिवार भोर में एक साल की मासूम बच्ची आरवी को उसकी मां के पास से उठा लिया था, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी।

नदी किनारे जंगल में हुई कार्रवाई

वन विभाग के अनुसार, शनिवार शाम करीब 3 बजे, घटना स्थल से लगभग 8 किलोमीटर दूर नदी किनारे स्थित फुश के जंगल में भेड़िए को मार गिराया गया। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा और प्रशासनिक सतर्कता पूरी तरह बरती गई।

प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ऑपरेशन

इस कार्रवाई के समय कैसरगंज के सीओ (सर्किल ऑफिसर) और एसडीएम (सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट) मौके पर मौजूद रहे। इसके अलावा डीएफओ राम सिंह यादव, ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह विसेन, रेंजर ओंकार यादव सहित वन विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी ऑपरेशन में शामिल रहे।

ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

आदमखोर भेड़िए के मारे जाने के बाद कैसरगंज और आसपास के गांवों के लोगों ने राहत की सांस ली है। बीते दिनों से भेड़िए की गतिविधियों के चलते लोग दहशत में थे और बच्चों तथा बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई थी। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वन्य गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.