
भाजपा और कांग्रेस छोड़ कई नेता समाजवादी पार्टी में शामिल, 2027 की तैयारियों को मिली गति
लखनऊ: समाजवादी पार्टी की नीतियों और अखिलेश यादव के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए आज भाजपा और कांग्रेस से जुड़े कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता पार्टी में शामिल हो गए। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने इन सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए विश्वास जताया कि इनका साथ 2027 में समाजवादी सरकार की वापसी के लिए निर्णायक साबित होगा।इस अवसर पर भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए विपिन कुमार रावत ने कहा कि वे पार्टी की जनहितकारी कार्यशैली और डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचारों को आगे बढ़ाने के पार्टी के प्रयासों से प्रभावित होकर सपा में आए हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही सामाजिक न्याय और समावेशी विकास की सही राह पर चल रही है।विपिन रावत के साथ भाजपा के बूथ अध्यक्ष राम सिंह रावत, सुशील कुमार, मनोज वर्मा और नर्मदा वर्मा ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। वहीं कांग्रेस अनुसूचित वर्ग के जिला सचिव शिव कैलाश रावत भी अपने दर्जनों साथियों के साथ समाजवादी परिवार में शामिल हो गए।नए सदस्यों में बाबू रावत, बबलू रावत (बाराबंकी), कल्लू खान, पवन कुमार यादव, राकेश कुमार, प्रताप रावत, ज्ञानेन्द्र कुमार रावत, मुन्ना रावत, जसवंत रावत, राजकुमार रावत, संतोष कुमार रावत, लल्ला रावत, राकेश कुमार रावत, विनय कुमार रावत, अनिल रावत, मोहम्मद जाबिर, ममता देवी, रेखा देवी, सपना रावत, सुशीला देवी रावत, मंगला रावत, रामऔतार रावत, राम चरन गौतम, नितिन गौतम, राम नरेश रावत, सुरेश चन्द्र वर्मा, जयपाल, रामप्रकाश (जलालपुर), राम रतन गौतम, श्याम लाल गौतम, प्रवेश, मुरलीधर रावत, मोहम्मद जावेद, अल्तमश खान, भूनेश्वर यादव, मधुराम रावत और राकेश गौतम (मलिहाबाद) शामिल हैं।इस सामूहिक जुड़ाव से समाजवादी पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलने की उम्मीद है और यह बदलाव आगामी विधानसभा चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। पार्टी नेतृत्व ने सभी नवागंतुकों को संगठनात्मक जिम्मेदारियों में सक्रिय भागीदारी का भरोसा दिलाया है।
