
आयुष मिशन की निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा में मंत्री दयालु सख्त, गुणवत्ता और समयबद्धता पर दिया जोर
लखनऊ: प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने मंगलवार को राष्ट्रीय आयुष मिशन के सभागार में निर्माण कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी परियोजनाएं तय समयसीमा और गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूर्ण हों। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्माण कार्यों में अधोमानक सामग्री के इस्तेमाल की स्थिति में संबंधित संस्थाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।बैठक के दौरान मंत्री ने लंबित उपयोगिता प्रमाणपत्रों (यूसी) को तत्काल राष्ट्रीय आयुष मिशन कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण में कोई भी ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विभिन्न जनपदों में चल रही परियोजनाओं की प्रगति की अलग-अलग समीक्षा की और प्राथमिकता के आधार पर तेजी से कार्य पूरा करने पर बल दिया।डॉ. दयालु ने अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी और बांदा में आयुर्वेदिक महाविद्यालयों में चल रहे निर्माण और नवीनीकरण कार्यों को शीघ्रता से पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज आजमगढ़, गोरखपुर और मुरादाबाद में क्लासरूम, शौचालय ब्लॉक, छात्रावास और अन्य निर्माण कार्यों को भी समयबद्ध ढंग से पूरा करने के लिए निर्देशित किया।इसके अलावा मंत्री ने मेरठ, मिर्जापुर, सम्भल, गोरखपुर, हरदोई, श्रावस्ती और जौनपुर में एकीकृत आयुष चिकित्सालयों (50 और 30 शैय्या) के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही 250 आयुर्वेदिक चिकित्सालयों के निर्माण, 49 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स में सिविल व ब्रांडिंग कार्य, 103 होम्योपैथिक चिकित्सालयों के उच्चीकरण तथा 25 यूनानी चिकित्सालयों के निर्माण कार्य को भी प्राथमिकता पर पूरा करने का आदेश दिया।बैठक में प्रमुख सचिव आयुष रंजन कुमार ने मंत्री को विभागीय योजनाओं और प्रगति से अवगत कराया और आश्वस्त किया कि मंत्री के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाएगा।समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय आयुष मिशन की मिशन निदेशक सुश्री निशा अनंत, आयुष महानिदेशक मानवेन्द्र सिंह, निदेशक होम्योपैथिक डॉ. ए.के. वर्मा, निदेशक यूनानी प्रो. जमाल अख्तर समेत संबंधित विभागों के अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
