
उन्नाव : पुरवा नगर के दलीगड़ी मोहल्ले में तकिया मैदान में 4 जनवरी को मैच का शुभारंभ दलीगड़ी सभासद संजय चैरसिया ने फीता काटकर किया था वही आज फाइनल मैच में नगर पंचायत ईओ केएन पाठक ने फीता काटकर व खिलाड़ियों का परिचय लेकर मैच का शुभारंभ किया और जीती हुई टीम को ट्रॉफी और 1500 रुपए नगद पुरस्कार दिया हारने वाली टीम को 500रुपए पुरस्कार दिया
इस मौके पर ईओ केएन पाठक ने कहा कि कोरोना के चलते खेलकूद देखने को नहीं मिल रहा था लेकिन अब जगह जगह देखने को मिल रहा है। मैच का आयोजन 4 जनवरी को मोहम्मद फैसल उर्फ राजा, मोहम्मद शकील, शोएब खान, शका,शादाब,जिब्रान खान ने कराया था मैच का अंतिम दिन था जिसमें विजेता टीम छवियनटोला ने 8 ओवर 4 गेंद में 79 रन बना कर जीता। वहीं हारने वाली दलीगड़ी टीम ने 78 रन 10 ओवर में बनाए थे,जिसमें छवियनटोला की टीम से सर्वाधिक 37 रन बना कर मोहित ने मैन ऑफ द मैच का अवार्ड पाया और ईओ केएन पाठक ने अपनी तरफ से 500 रुपए पुरस्कार दिया। वहीं हारने वाली दलीगड़ी की टीम का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए टीम के कप्तान को ईओ के एन पाठक ने 500 रुपए पुरस्कार अपनी तरफ से दिया।