diwali horizontal

नाका पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट की वारदात में शामिल चार शातिर आरोपी गिरफ्तार

0 56

नाका पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट की वारदात में शामिल चार शातिर आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के तहत अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान में नाका पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना नाका हिण्डोला की पुलिस टीम ने लूट की वारदात में शामिल चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई नकदी, मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त टेम्पो वाहन बरामद किया हैपुलिस आयुक्त लखनऊ के आदेश पर संयुक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिमी), पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) और अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) के निर्देशन में यह कार्रवाई 3 जून की रात 11:25 बजे जीआरपी कट, एसबीआई एटीएम के पास की गई।पुलिस के अनुसार, 21 मई को वादी छंगा पुत्र गरीलाल, निवासी ग्राम शीतलपुर, थाना रामसनेहीघाट (बाराबंकी) ने थाना नाका में तहरीर दी थी कि एक अज्ञात रिक्शा चालक व उसके तीन साथियों ने उससे ₹5,000 और एक मोबाइल फोन लूट लिया। इस मामले में थाना नाका में एफआईआर संख्या 90/25, धारा 309(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसे विवेचना में गंभीरता से लिया गया।सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी विश्लेषण व मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने सूरज कुमार वर्मा, शिवजल राजपूत उर्फ सुज्जल, राजेश सिंह और धनेश शर्मा उर्फ ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपी लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी हैं और पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं।गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त टेम्पो (यूपी 32 एक्सएन 3110), लूट के ₹5000 में से ₹540 नकद, रेडमी नोट मोबाइल फोन और तीन अन्य मोबाइल बरामद किए गए हैं। मामले में अब धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना नाका के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र त्रिपाठी, उप निरीक्षक छत्रजीत सिंह, कुलदीप सिंह, उपेंद्र सिंह और आरक्षी मनोज कुमार के साथ पश्चिमी जोन की सर्विलांस टीम के उप निरीक्षक अंकित कुमार, हेड कांस्टेबल वीर सिंह, प्रदीप तिवारी, गोविंद और कांस्टेबल आशीष कुमार कुशवाहा शामिल रहे।नाका पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सुदृढ़ हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.